औरंगाबाद ग्रामीण. अतिक्रमण व जाम से कराह रही बाजार सड़क को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया. अभियान में नगर पर्षद की टीम के साथ नगर थाने की पुलिस बल भी शामिल रही. पुरानी जीटी रोड पर स्थित पीएनबी मंडल शाखा से लेकर रमेश चौक, सब्जी मंडी होते हुए मस्जिद तक अभियान चलायी गयी. अचानक चले इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारी सामान लेकर भागने लगे. नगर पर्षद की टीम ने खासकर सड़क के डिवाइडर के अंदर और मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से दुकान, ठेला व अस्थायी गुमटी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. नगर पर्षद का बुलडोजर जैसे ही पहुंचा, वैसे ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ स्थानों पर नगर पर्षद की टीम ने जबरन दुकान हटवाकर सड़क को खाली कराया. सड़क के अंदर लगाये दुकानों के सामानों को जब्त किया गया. हालांकि, जुर्माना नही लगाया गया है. सभी लोगों को चेतावनी दी गयी है कि सड़क किनारे दुकान न लगाएं. नगर पर्षद की असिस्टेंट टाउन प्लानर निकिता ने बताया कि लंबे समय से सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी थी. सुबह और शाम के समय एंबुलेंस, स्कूल बस व आम वाहनों को निकलने में भारी परेशानी होती थी. अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ी है, जिससे यातायात सुचारू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान आम जनता को भी परेशानी झेलनी पड़ी. अभियान के कारण कई स्थानों पर घंटों तक जाम लगा रहा. राहगीर, छात्र व मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हुई. कुछ दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना की कार्रवाई की गयी, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ और आर्थिक नुकसान हुआ. नगर पर्षद के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा. सड़क पर दुबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं और सड़क, नाली व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखें. नगर थाने की पुलिस टीम ने पूरे अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभायी. पुलिस की मौजूदगी के कारण किसी तरह का विवाद या विरोध देखने को नहीं मिला. हालांकि, कुछ जगहों पर दुकानदारों और पदाकारियों के बीच नोकझोंक की स्थिति भी बनी. शहरवासियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन इसके लिए स्थायी समाधान और वैकल्पिक व्यवस्था भी होनी चाहिए. छोटे दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जाये. अभियान में नगर पर्षद के सफाई पर्यवेक्षक शुभम कुमार, कनीय अभियंता अंकित कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. ज्ञात हो कि तीन जनवरी को प्रभात खबर के अंक में मजबूरी और विवशता के बीच कराह रही आम लोगों की जिंदगी शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. तस्वीरों में दिखाया गया था कि कैसे अतिक्रमण अभियान का असर बाजार में नहीं दिख रहा है. खबर छपने के बाद प्रशासन ने गंभीरता से लिया और फिर अभियान के माध्यम से अतिक्रमण हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

