औरंगाबाद ग्रामीण.
औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ के ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉॅर्पियो की चपेट में आने से एक ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में औरंगाबाद शहर के गंज मुहल्ला निवासी मजहर, जोहरा सुल्ताना, सामा परवीन, गुलशन खातून, मोइन अंसारी, सिफ़ा, जहान समेत अन्य शामिल है. घटना शनिवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह सभी लोग अपने घर से एक ऑटो रिजर्व कर हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ चादर चढ़ाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ओबरा प्रखंड के बेल मोड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर लेकर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है