औरंगाबाद शहर.
संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता (राजस्व), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु व कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक सोनू कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने मेले के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि खेती को आसान बनाने में कृषि यंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान देकर किसानों को बड़ी सहायता प्रदान कर रही है. औरंगाबाद जिले की पंचायतों में किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 1259 कृषि यंत्रों की खरीद पर 290.86 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. वर्तमान में 75 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है.कृषि रोड मैप में योजना को प्राथमिकता
पदाधिकारियों ने कहा कि आधुनिक कृषि में यंत्रीकरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि यांत्रिकरण योजना को कृषि रोडमैप के तहत प्राथमिकता दी गयी है. आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से लघु एवं सीमांत किसान समय पर कृषि कार्यों को पूरा कर सकेंगे तथा जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से अपनी फसलों की रक्षा कर सकेंगे. धान, गेहूं, दलहन, तिलहन और उद्यानिक फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे खेती की लागत कम होगी और उत्पादकता में वृद्धि होगी. इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
इन कृषि यंत्रों पर मिल रहा अनुदान
स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, पैडी ट्रांसप्लांटर, हैप्पी सीडर, पावर टीलर, लेजर लैंड लेवलर, जीरो टिलेज मशीन, रोटावेटर, रीपर कम बाइंडर, मिनी राइस मिल, दाल मिल, ऑयल मिल आदि पर प्रावधान के अनुसार अनुदान दिया जा रहा है. इन यंत्रों के उपयोग से उत्पादन की गुणवत्ता और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है. मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक शालिग्राम सिंह, रसायन सहायक निदेशक दीपक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार पासवान, सिरिस कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे के अलावा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है