16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : बिहार दिवस की प्रशासनिक तैयारी शुरू

Aurangabad News :जिले में 22 व 23 मार्च को बिहार दिवस मनाया जायेगा, इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

औरंगाबाद शहर. जिले में 22 व 23 मार्च को बिहार दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बुधवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. सर्वसम्मति से बिहार दिवस का आयोजन 22 व 23 मार्च को अनुग्रह नारायण नगर भवन में संपन्न करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन 22 मार्च को दोपहर तीन बजे अनुग्रह नारायण नगर भवन में किया जायेगा. विभिन्न विभागों का स्टॉल व प्रदर्शनी लगाया जायेगा. पहले सुबह 6:30 बजे समाहरणालय से गांधी मैदान तक प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा, जीविका दीदी व छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप चौक से समाहरणालय तक बिहार दौड़ का आयोजन कराया जायेगा, जिसमें जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी, पुलिस बल (महिला पुलिस सहित) स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चे, छात्र एवं छात्राएं जीविका दीदी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि भाग लेंगे. 22 मार्च को अनुग्रह नारायण नगर भवन में उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सर्वसम्मति समिति से निर्णय लिया गया कि उक्त तिथि को नामचीन कलाकार एवं लोकप्रिय कलाकारों का आमंत्रित किया जायेगा. कलाकार चयन के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मेराज जमील, रत्ना प्रियदर्शनी, बेबी प्रिया व श्वेता प्रियदर्शी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज व जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें