औरंगाबाद/अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के भलुआड़ी खुर्द गांव में एक विवाहिता अचानक दहेज की भेंट चढ़ गयी. ससुराल वालों ने जहर देकर एक उसकी हत्या कर दी है. मृतका 24 वर्षीया रानी देवी उक्त गांव निवासी सोनू चौधरी की पत्नी थी. 15 महीने पहले 11 मार्च 2024 को दोनों की शादी हुई थी. मृतका के तीन माह का एक मासूम बच्ची भी है. मृतका के मायका रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के चरकावा गांव में है. उसके पिता महेंद्र चौधरी ने बताया कि पड़ोसियों ने उसे फोन कर जानकारी दी कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. जब वे भलुआड़ी खुर्द पहुंचे, तो मृतका का पति तथा ससुराल वाले अन्य परिजन गायब मिले. मायके वालों द्वारा घटना की जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अंबा थाने की पुलिस उक्त गांव पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया. मायके वाले शव लेकर उसके ससुराल पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा ससुराल वालों बुलवाया गया तत्पश्चात मृतका का अंतिम संस्कार किया गया. मृतका का पिता महेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष 11 मार्च को उसने अपनी बेटी की शादी टुन चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी के साथ रचायी थी. शादी के वक्त ससुराल वालों की डिमांड पूरी की गयी थी. दहेज के रूप में पांच लाख रुपये नकद व सेकंड हैंड कार दिया गया था.
पति को पसंद नहीं था सेकंड हैंड कार
मृतका के पति को पुरानी कार पसंद नहीं थी. वह अक्सर ससुराल वालों से नई कार की डिमांड करता था. इसे लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हुई थी और कुछ दिन पहले मृतका अपने मायके चली गयी थी. लगभग तीन माह पूर्व उसके सास ससुर मायके पहुंचे और उसे समझा बूझाकर अपने घर ले आये थे. कुछ ही दिन के बाद मायके वालों को उसकी मौत की सूचना मिली. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने जबरन जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी है.सास ससुर व पति बने नामजद
अंबा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के पिता महेंद्र चौधरी द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विवाहिता की हत्या मामले में ससुर टुन चौधरी, सास बिंदा देवी व पति सोनू चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गये है. शीघ्र ही उन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपुर्द कर दिया जायेगा. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल उक्त तीनों घर छोड़कर फरार चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

