दाउदनगर. प्रखंड के रेपुरा गांव में खलिहान संस्था के तत्वावधान में दाउदनगर में जूट की खेती की संभावना विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रविकांत व संचालन शिक्षक अंबुज कुमार ने किया.खलिहान के कर्मी रंजीत कुमार द्वारा जूट की खेती में खलिहान की भूमिका और राष्ट्रीय जूट बोर्ड के प्रावधानों की जानकारी दी गयी. किसान रजिस्ट्रेशन कर अपने खाली समय खेतों में जूट लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को अनुदानित दर पर बीज, यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके बाद तैयार रेशों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संस्था खरीदारी करेगी. गोरडीहा मुखिया प्रतिनिधि सह यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र में जूट की खेती को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. किसान सलाहकार आलोक टंडन, संजीत कुमार, चंदन कुमार, सांख्यिकी सुपरवाइजर उपेंद्र कुमार ने किसानों के लिए नकदी फसल के रूप में जूट की खेती को वरदान बताया.उनका स्पष्ट मानना था कि परंपरागत कृषि से हटकर ही किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं. शमशेर नगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार ने किसानों से जूट की खेती करने पर विशेष बल दिया.मौके पर नरेश तिवारी, महेंद्र महतो, छेदी यादव, दिनेश्वर सिंह, रमाकांत सिंह,भजन यादव, दयानंद विश्वकर्मा, बृजकिशोर मंडल सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तहत केंद्रीय जूट बोर्ड के तत्वाधान में जूट के लिए नये क्षेत्र की खोज की जा रही है. विशेषज्ञों ने इस क्षेत्र को इस की खेती के लिए उपयुक्त माना है. धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी उदय सिंह द्वारा किया गया. खलिहान की टीम और ग्रामीणों की टीम द्वारा होली मिलन समारोह के तहत संयुक्त गायन भी किया गया. व्यास सह शिक्षक राजेंद्र राम व कामता यादव के नेतृत्व में होली गीतों का आनंद श्रोताओं ने उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है