दाउदनगर.
शहर के पांच स्थानों पर नगर पर्षद द्वारा हाइ मास्ट लाइट लगाया जाना है, जिसके लिए स्थल का निरीक्षण मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम द्वारा किया गया. इसी क्रम में पुराना शहर स्थित दाऊद खां का किला परिसर का जायजा लिया गया और इस परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए जगह चिह्नित किया गया. जगह चिह्नित करने के साथ ही फाउंडेशन बनाने के कार्य की शुरुआत की गयी. फाउंडेशन के लिए गड्ढा खोदने का कार्य किया गया. मौके पर शिव कुमार के अलावा नप के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा, वार्ड पार्षद एहसान अहमद, बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, युवराज पांडेय आदि उपस्थित थे. मुख्य पार्षद ने बताया कि पासवान चौक और अशोक इंटर स्कूल फील्ड पर हाइ मास्ट लाइट लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया जा चुका है. किला परिसर में भी फाउंडेशन बनाने की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा मौलाबाग नहर पुल के पास एवं बम रोड में शिव मंदिर शिव बाला के पास हाइ मास्ट लाइट लगाया जाना है. ये सभी ऐसे सार्वजनिक स्थान हैं, जहां काफी संख्या में दिन-रात लोगों का आवागमन होते रहता है, लेकिन लाइट की व्यवस्था नहीं है. हाइ मास्ट लाइट लग जाने से लंबी दूरी तक रोशनी की व्यवस्था हो जायेगी और लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी. नप द्वारा मछली मार्केट बनवाने के लिए भी जगह की तलाश की जा रही है. नगर पर्षद की टीम ने वार्ड पांच और वार्ड 16 में जगह को देखा, लेकिन जगह अभी चिह्नित नहीं हो पायी है. मुख्य पार्षद ने बताया कि मछली मार्केट के लिए जगह की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है