औरंगाबाद सदऱ
रंगों के त्योहार होली ने दस्तक दे दी है. हर तरफ त्योहार का उमंग लोगों में देखने को मिल रहा है. 13 को होलिका दहन व 15 को होली मनायी जायेगी. प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश पाठक ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को रात 10:43 बजे के बाद होगा. होली 15 मार्च को मनायी जायेगी. फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च की सुबह 10:11 बजे से शुरू होगी. भद्रा भी उसी समय से आरंभ हो रहा है, जो रात 10:43 बजे तक रहेगा. पूर्णिमा तिथि 14 मार्च की दोपहर 11:22 बजे तक रहेगी. फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च और स्नान-दान की पूर्णिमा 14 मार्च को होगी. होलिका दहन को लेकर शास्त्रों में तीन नियम बताये गये हैं. पहला पूर्णिमा तिथि, दूसरा भद्रा मुक्त काल और तीसरा रात का समय होना चाहिए. भद्रा में श्रावणी कर्म और फाल्गुनी कर्म वर्जित है. 13 मार्च की रात पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहेगी. भद्रा भी रात 10:43 बजे खत्म हो जायेगा. इस लिए 13 मार्च को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में होलिका दहन होगा. इसके बाद 15 मार्च को भस्म धारण और होली मनायी जायेगी. रंगोत्सव का पर्व होली उदय व्यापिनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में मनायी जाती है. इसलिए प्रेम, सौहार्द, भाईचारा का प्रतीक होली चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में 15 मार्च को होगा. इस दिन दो शुभ नक्षत्रों का युग्म संयोग रहेगा. होली के दिन 12:48 बजे तक प्रतिपदा है. इसके कारण 15 मार्च को होली मनायी जायेगी.ट्रेनों में खचाखच भीड़, प्रवासियों को घर पहुंचने की जल्दी
रंगों का पर्व होली के नजदीक आते ही ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रदेश में रोजी रोटी के लिए संघर्ष करने वाले प्रवासी कामगार अब होली में घर लौटने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. इस कारण ट्रेनों में यात्रियों की तादाद बढ़ गयी है. सभी की इच्छा होती है कि होली अपने परिवार के साथ मनाएं. यही मन में अरमान लिए प्रवासी किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं. कुंभ का महाभीड़ के माहौल से जैसे ही यात्रियों को निजात मिली वैसे ही होली के भीड़ से पूरा ट्रेन पट गया. होली को देखते हुए ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. नई दिल्ली से एएन रोड आने वाली ट्रेन महाबोधि एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 116 के पार पहुंच गयी है. वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में वेटिंग 155 के पार है. छह मार्च के आंकड़ों को देखें तो झारखंड एक्सप्रेस में 103 तो पूर्वा एक्सप्रेस में 147 तक वेटिंग लिस्ट पहुंच गयी है. वहीं कोलकात्ता तरफ से आने वाली ट्रेनें दून एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 160 तो सियालदह में 134 तक वेटिंग लिस्ट पहुंच गयी है, जो कंफर्म होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. ऐसी ही स्थिति अन्य महानगरों से आने वाली ट्रेनों की भी है.
चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन
होली में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने इस रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलायी है. गया से प्रत्येक रविवार और दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को छोड़कर बाकी दिन ट्रेन चल रही है, जिसका ठहराव जिले एएन रोड स्टेशन पर भी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

