अंबा़
अंबा थाना क्षेत्र के चिल्हकी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष से लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान एक पक्ष से उक्त गांव निवासी रंजन पांडेय व उसका भाई बालनिकेत पांडेय तथा दूसरे पक्ष के दिनेश पासवान, विकास कुमार, जितेंद्र पासवान शुभम कुमार, सुमित्रा देवी व संगीता देवी को चोट लगी है. मामले को लेकर दोनों पक्ष से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के रंजन पांडेय आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजन ने उक्त गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडेय, मुकेश पांडेय, विकास पासवान, आकाश पासवान, रविंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, दिनेश पासवान, शुभम कुमार, सचिन कुमार पांडेय, प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार व पुरुषोत्तम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि सोमवार को वह दवा लेने अंबा बाजार जा रहा था. जैसे ही सोना बिगहा गांव समीप पहुंचा वहां पहले से मौजूद अतुल पांडेय व मुकेश पांडेय ने सीने पर पिस्टल सटा दिया. बोला जैसा मैं कहूंगा, वैसा करना होगा. विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने लाठी डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर दिया. मारपीट की सूचना पर पहुंचे मेरे भाई बाल निकेत पांडेय के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की. जिसके कारण हम दोनों भाई जख्मी हो गए. वहां पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया तथा दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.दूसरे पक्ष ने 16 लोगों को बनाया अभियुक्त
उक्त मामले को लेकर दूसरे पक्ष से उक्त गांव के ही दिनेश पासवान ने पुलिस को आवेदन दिया है. उन्होंने अपने आवेदन में 16 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, उनमें दिवाकर पांडेय उर्फ विपुल पांडेय, रंजन पांडेय, अभय पांडेय, विपिन पांडेय, बालनिकेत पांडेय, अंकित पांडेय, अभयानंद पांडेय, गौरव कुमार, सोनू कुमार, मुन्ना पांडेय, साकेत कुमार, विक्की कुमार उर्फ गौरव, राजेंद्र पांडेय, पंकज पांडेय, अविनाश कुमार व शंभू नाथ पांडेय शामिल है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मारपीट की घटना के बाद उक्त सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है