अंबा़
चोरी की घटना पर अंकुश लगने जाने के बजाय बढ़ती जा रही है. मौका मिलते ही चोर घरों में घुसकर लाखों की सामग्री गायब कर रहे हैं. चोरों द्वारा सुनसान घरों को निशाना बनाया जा रहा है. घटना में कहीं न कहीं स्थानीय लोगों की मिली भगत रहने की बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है. गुरुवार की रात चोरों ने तीन सुनसान घर का फायदा उठाकर लाखों रुपये की सामग्री गायब किया है. घटना अंबा थाना क्षेत्र के चिल्हकी बिगहा गांव के सामने एनएच 139 के किनारे की है. चोरों ने एनएच 139 स्थित मानदेव विश्वकर्मा के घर का ताला तोड़कर एक कमरे में रखा 70 हजार रुपये नकद व लगभग एक लाख रुपये का सोना व चांदी का आभूषण गायब कर दिया. इसके ठीक बगल में रामप्रवेश विश्वकर्मा के घर का ताला तोड़कर नकद व आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चुरा लें गये. उक्त दोनों घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जनता कॉलेज मोड़ के पास संजीव सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान गायब कर दिया. तीनों घरों में मिलाकर पांच लाख से अधिक के सामानों की चोरी होने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात करने में जुट गसह. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. गृह स्वामी द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को देखते हुए रात्रि गश्ती बढ़ायी जायेगी.शादी समारोह में भाग लेने गया था मानदेव एवं रामप्रवेश का परिवार
मानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि मां सतबहिनी मंदिर के समीप स्थित एक मैरिज हॉल में रिश्तेदार के शादी थी. उन्होंने बताया कि उनके एवं रामप्रवेश विश्वकर्मा के घर के सभी परिवार उक्त शादी समारोह में शामिल होने गये थे. रात्रि में लगभग 11:30 शादी समारोह में जरूरत के कुछ सामान लेने घर आए थे. उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था. शादी समारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. देखते ही चोरी की आशंका हुई. इस दौरान तहकीकात करने पर पाया गया कि घर में रखें सोने एवं चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान के साथ 70 हजार रुपये नकद गायब है. रामप्रवेश विश्वकर्मा के परिजनों ने दो जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र व लॉकेट तथा लगभग 20 हजार रुपये नकदी चोरी जाने की बात बताया है.
लभरी गांव स्थित अपने पुराने मकान में रहते थे संजीवसंजीव पिछले कुछ दिनों से अंबा बाजार से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर लभरी गांव की स्थिति अपने पुराने मकान में रहते थे. ऐसे में एन एच 139 के किनारे बना मकान बिल्कुल सुनसान था, जिसका फायदा उठा कर चोर ताला तोड़कर घर में घुस गये. संजीव ने घर से तकरीबन एक लाख रुपये के आभूषण तथा 25 हजार रुपये नकद चोरी जाने की बात बताया है. ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है . दो दिन पूर्व कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के एक घर से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी किया था. लगातार घट रही घटना के बाद लोग पुलिस गलती पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस गश्ती के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है