औरंगाबाद कार्यालय. जिले में आपसी भाईचारे व सदभावना के साथ सोमवार को ईद मनायी गयी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी. नावाडीह ईदगाह, जामा मस्जिद, पठान टोली मस्जिद, मूसा मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. उत्साह का माहौल भी दिखा. देश व समाज की तरक्की के साथ खुशहाली की दुआ मांगी गयी. हर उम्र के लोगों ने मुंह मीठा कराकर खुशियां बांटीं. इधर, ईद को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम चौकस रही. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय लगातार हर गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे. नप उपाध्यक्ष मो एहसान, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, इलताफ कुरैशी, आफताब राणा, इरशाद आलम, खान इमरोज, शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, टीका खान आदि ने बताया कि ईद पर उन्होंने समाज व देश की तरक्की की कामना की. इधर, औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, को-ऑपरेटिव के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह, उदय उज्जवल, डॉ रमेश यादव आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है