मदनपुर.
डायल 112 को अपने गांव बुलाकर एक दारोगा के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. मदनपुर थाने मे तैनात पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद पासवान द्वारा उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी नकुल सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,गुरुवार की दोपहर रसलपुर गांव से राहुल कुमार सिंह नाम के युवक द्वारा 112 पर डायल कर गांव बुलाया गया.गश्ती दल मे रामचंद पासवान अन्य बलों के साथ रसलपुर गांव पहुंचे तो युवक दरोगा को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगा.इस दौरान पुलिस बल द्वारा उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया.गिरफ्तार युवक शराब के नशे में था.ब्रेथ एनलाईजर से जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई. प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है