औरंगाबाद शहर.
अदरी नदी के सौंदर्यीकरण व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य होने से शहरवासियों को कई लाभ मिलेगा. 11 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिवर फ्रंट निर्माण की घोषणा की गयी थी. अब इसे धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. मंगलवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री कई अधिकारियों के साथ नावाडीह स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में पहुंचे और इसका अवलोकन किया. इस योजना की स्वीकृति मिल गयी है और इसकी लागत लगभग 74.77 करोड़ है. इस योजना के तहत कई कार्य कराये जायेंगे. अदरी नदी शहर के बीच से गुजरती है, जो पुनपुन की सहायक नदी है. इस नदी के किनारे दूर-दराज व आसपास के लोगों द्वारा छठ महापर्व के दौरान अर्घ भी दिया जाता है. शहर के बीच से गुजरने के कारण यह पर्यटन एवं शहरी सौंदर्य की दृष्टिकोण से बहुत महत्व रखती है. एपीजे अब्दुल पार्क से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी तक रिवर फ्रंट का निर्माण किया जायेगा. वहीं स्वीकृत जल निकासी कार्य के लिए अदरी नदी के समानांतर मुख्य नाले का निर्माण कार्य होगा, जिसके सहारे शहर के छोटी नालियों का गंदा पानी शहर के बाहर निकास किया जायेगा. वहीं, कामा बिगहा एनएच 19 तक नदी के किनारे सर्विस लेन बनाया जायेगा, जो बाइपास का भी काम करेगा. इससे आमलोगों को काफी लाभ होगा. शहर के बाहर से वे आसान से एनएच 19 पर जा सकेंगे. इसके अलावा अदरी नदी के दायें बांध पर करीब एक किलोमीटर की दूरी में सर्विस लेन का निर्माण तथा चौड़ीकरण का काम कराया जायेगा. रिवर फ्रंट के तहत ओपन जिम भी बनाया जायेगा. रिवर फ्रंट का निर्माण होने से शहर की खूबसूरती बढ़ जायेगी. लोगों को टहलने में काफी सुविधा होगी. वहीं पार्क में मनोरंजन के साधन भी मौजूद रहेंगे. लोग अपने परिवार के साथ यहां क्वालिटी टाइम बितायेंगे. इस दौरान नगर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा भी इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, डीपीआरओ श्वेता प्रियदर्शनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.विकास में जुड़ेगा नया अध्याय
जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किये जाने के दौरान कई आमलोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी ने कहा कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से शहर के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा. लोगों ने इस योजना को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के प्रति आभार जताया. कहा कि मगध प्रमंडल का यह दूसरा रिवर फ्रंट होगा. इसका निर्माण हो जाने से शहर की तस्वीर बदल जायेगी. लोग अपने परिवार के साथ यहां घूमेंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई साधन होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है