ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर के समीप एक अज्ञात मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति पिछले कई वर्षों से खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करता था. स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए उसे खाने-पीने की व्यवस्था बनायी. किसी तरह उसका जीवन कट रहा था. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है.थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव का अंत्य परीक्षण के लिए स्थानीय चौकीदार के साथ भेजा गया है. पहचान के लिए थाना में रखा जायेगा. नहीं होने पर दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

