औरंगाबाद ग्रामीण. रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया बाल के समीप बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक अधेड़ घायल हो गया. घायल अधेड़ की पहचान थाना क्षेत्र के ही घोसिया कलां गांव निवासी धनजी भगत के रूप में हुई है. रविवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल धनजी भगत ने बताया कि वह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान घोसिया बाल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने आसपास के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायल धनजी भगत को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है