कुटुंबा. होली त्योहार में हुड़दंग कर सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को मंहगा पड़ेगा. ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन सख्त है. होली में जबरन रंग लाकर शांति भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश का हवाला देते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्सा जायेगा. इसके साथ शराब धंधेबाज व पियक्कड़ की हर गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जायेगी. होलिका दहन के वक्त लकड़ी चोरी करने, जबरन चंदा मांगने, रंगोत्सव के दिन दूसरे समुदाय के लोगों को रंग लगाने, महिलाओं पर अश्लील फब्तियों कसने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाके के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में 32 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 स्थान पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे. वहीं अंबा थाना में तीन दंडाधिकारी को सुरक्षित रखा गया है. इसके साथ ही आठ जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसी तरह सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन एवं रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत सात जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है