दाउदनगर. काराकाट के पूर्व सांसद, बिहार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता महाबली सिंह ने सिंचाई विभाग के आइबी में एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जन समस्याओं को सुना. राजनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पूर्व सांसद ने कहा कि जातीय जनगणना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम है. इससे समाजिक न्याय की धार तेज होगी. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित तबका जिन्हें आरक्षण का सही लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभ होगा साथ ही आबादी के हिसाब से उनके लिए योजनाएं बनेंगी व उसका लाभ मिलेगा. देश में सामाजिक परिवर्तन का नया दौर आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र के दौरान उन्होंने पुरजोर ढंग से इसकी मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सबसे पहले जातीय जनगणना कराकर उसका शंखनाद किया. आबादी के हिसाब से उन्होंने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का भी प्रयास किया. आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा तथा नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. यह दिखाई पड़ रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चहुंमुखी विकास किया है. मौके पर अमरेश पटेल, सूर्यवंश कुशवाहा, फहीम खां, मंगल चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

