अंबा. राष्ट्रीय उच्च मार्ग 139 के हरिहरगंज बाइपास निर्माण का बंद पड़ा कार्य मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शुरू कराया गया. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से बुद्धिजीवियों में हर्ष है. जानकारी के अनुसार, भूमि के मुआवजे को लेकर पोला व किशनपुर गांव के किसानों ने एनएच के बाइपास निर्माण के कार्य पर रोक लगा दी थी. स्थानीय स्तर पर सीओ द्वारा किसानों को कई बार समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं बनी. किसान, अधिकारी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. मंगलवार को सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय व डीसीएलआर श्वेतांक लाल कार्यस्थल पर पहुंचे तथा किसानों से बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि जिस भूमि पर किसानों द्वारा बाईपास निर्माण कार्य रोका जा रहा है, वह भूमि बिहार सरकार की मालिक गैरमंजरूआ है. किसानों द्वारा सक्षम न्यायालय में केस दर्ज कराया गया है. एसडीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विकास कार्य को अवरूद्ध करना उचित नहीं है. न्यायालय द्वारा सड़क निर्माण के उपरांत भी यदि मुआवजा का निर्देश प्राप्त होता है तो न्यायालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में मुआवजा संबंधी अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने किसानों को निर्माण कार्य में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथों में नहीं लेना उचित नहीं है. यदि मुआवजा संबंधी समस्या है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखें. ऐसे न्यायालय में मामला दर्ज है, तो उसके आदेश के फलाफल पर कार्रवाई की जायेगी. इस क्रम में महाराजगंज में भी जिस स्थान पर बाईपास निर्माण कार्य रोका गया है, उक्त स्थल पर भी अधिकारियों में जाकर मुआयना किया. बताया कि वर्तमान में महाराजगंज फसल लगा हुआ है. इसकी वजह से निर्माण कार्य बंद है. किसान द्वारा शीघ्र ही रबी फसल काटने की बात कही गयी है. इस मौके पर अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह आदि थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की पहल पर पोला के पैक्स गोदाम परिसर में एक विशेष शिविर आयोजित कर किसानों की बात सुनी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है