रफीगंज.
थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 13 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर लिया गया. हालांकि, कुछ ही घंटे में पुलिस ने उसे रफीगंज स्टेशन से बरामद कर लिया. जानकारी मिली कि नाबालिग घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी. उसके पिता ने खोजबीन के बाद रफीगंज थाना में अपहरण से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और उसकी खोजबीन शुरू कर दी. स्टेशन के समीप से ही उसे बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष शंम्भू कुमार ने बताया कि नाबालिग का बयान न्यायालय में दर्ज कराने की प्रक्रिया की गयी. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है