ओबरा.
किसान उत्पादन संगठन कार्यालय कारा में बुधवार को रबी विपणन 2025 से 2026 के तहत गेहूं खरीदारी को लेकर खाद्य उत्पादक संगठन व किसानों के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता उत्पादन संगठन कार्यालय ओबरा के अध्यक्ष शुभम तिवारी ने की. मौके पर मंडल कार्यालय गया द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-2026 को बढ़ाने के लिए मंडल कार्यालय गया के अंतर्गत आने वाले पांच राजस्व जिला क्रमशः गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा व औरंगाबाद के खाद्य उत्पादक संगठन व किसानों के बीच जागरूकता तथा समीक्षा पर चर्चा की गयी. मंडल प्रबंधक स्नातिक द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ के लिए इस रबी विपनण वर्ष में पिछले वर्ष से 150 रुपये प्रति क्विंटल की भारी बढ़ोतरी की गयी है. इस वर्ष का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. सभी उपस्थित लोगो से आग्रह किया कि इसके लिए किसानों को जागरूक करें. सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि आगामी गेहूं क्रय की बढ़ोतरी में खाद्य उत्पादक संगठन एवं अन्य सरकारी संस्थाओं को महत्वपूर्ण योगदान को लेकर रेखांकित किया गया है. मौके पर संगठन के केंद्र प्रभारी राजीव रंजन व संदीप कुमार पटेल, मंडल कारा के पैक्स अध्यक्ष विवेक कुमार सांकृत्यायन, किसान निर्मल सिंह, बंटी कुमार, अरविंद कुमार, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, नीतू शर्मा, लवकुश शर्मा, जुबैर अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

