औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव में भाकपा माले नेता के घर में घुसकर उसके चचेरे भाई द्वारा मारपीट की घटना काे अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी भाकपा माले नेता योगेंद्र राम, पत्नी सरिता देवी व पिता घुरा राम शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भाकपा माले नेता योगेंद्र राम ने बताया कि शुक्रवार की रात उसका चचेरा भाई घर पहुंचा तथा भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. मना करने पर मारपीट की घटना काे अंजाम दिया. उसके साथ उसके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे. इधर, घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी देव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना लेकर चले गये. देव थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

