अंधविश्वास में घंटों चला झाड़-फूंक का दौर प्रतिनिधि, औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव में विषैले सांप के काटने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी इंद्रदेव पाल के रूप में हुई है. घटना रविवार की सुबह की है. जानकारी के अनुसार, इंद्रदेव पाल रविवार की सुबह अपने घर से शौच के लिए बधार की ओर जा रहे थे. जैसे ही घर से आधे किमी की दूरी पर पहुंचे, तभी एक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया. सांप के काटने के बाद शोरगुल मचाकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. थोड़ी देर बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद परिजन किसी अस्पताल में इलाज कराने के बजाय अंधविश्वास में पड़कर पास के ही एक ओझा के पास झाड़फूंक कराने लेकर चले गये. घंटों झाड़फूंक के बाद भी जब इंद्रदेव पाल में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन बीआरबीसीएल के अस्पताल में लेकर गये, जहां के डॉक्टरों ने इंद्रदेव पाल का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद घटना की सूचना एनटीपीसी खैरा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर एनटीपीसी खैरा थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. पता चला कि मृतक की सिर्फ दो बेटियां हैं. दोनों बेटियों की शादी करनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. क्या कहते हैं थानेदार एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि सांप के काटने से एक वृद्ध की मौत हुई है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना की सूचना पर पंचायत के उप मुखिया राज कुमार यादव पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर ढांढ़स बंधाया. उन्होंने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से था. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

