20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा पहले करती है इस्तेमाल, फिर करती है बर्बाद : अखिलेश

ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार के समर्थन में की चुनावी सभा

ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार के समर्थन में की चुनावी सभा प्रतिनिधि, दाउदनगर/ओबरा. बिहार की जनता ने पहले से ही मन बना लिया है कि इस बार बिहार में बदलाव लाना है. एक तरफ नौजवान नयी सोच के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ जो चुनावी दूल्हा है, उन्हें अपने रोड शो में भी लोग आने से कतरा रहे हैं. उन्हें भी पता लग गया है कि अब उनके गले में माला नहीं डलने वाली है, इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह दूसरे के गले में माला डाल रहे हैं. यह बातें ओबरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार के समर्थन में ओबरा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस्तेमाली पार्टी है. पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद करती है. भाजपा के लोगों ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी कर देंगे, लेकिन किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. भाजपा के एजेंडे में नौकरी होती, तो आज भी वे नौकरी दे रहे होते. सच्चाई तो यह है कि जिस समय तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरी देनी शुरू की, तो तेजस्वी के नौकरी देने से घबरा कर उन लोगों ने साजिश कर सरकार को गिरा दिया. भाजपा के कारण सोना मंहगा है. मंहगाई बढ़ गयी है. महागठबंधन ने हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम किया है. हमें पूरा भरोसा है कि न्याय के राज के साथ-साथ सामाजिक न्याय के राज की भी स्थापना बिहार में होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव अगर मुख्यमंत्री बनेंगे, तो जो कानून व्यवस्था समाजवादी पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पुलिस के लिए लागू की थी, तो हम लोग अपने अनुभव का लाभ तेजस्वी को देंगे. जिस प्रकार से अमेरिका में पुलिस रिस्पांस सिस्टम काम करती है, वही व्यवस्था हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में लागू किया था. घटना घटने पर पांच-छह मिनट के अंदर पुलिस पहुंच जाती थी और मदद करने का काम करती थी. लगभग चार हजार गाड़ियां पुलिस को दी गयी थीं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कहा है कि जीविका बहनों को 30 हजार महीना देंगे. गरीब माताओं-बहनों को 25 सौ महीना देंगे. तेजस्वी ने कह दिया है कि जैसे भी संसाधन जुटाना पड़े, हम 500 रुपये में सिलेंडर देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अवध में हारे हैं, अब मगध में हराना है. संविधान बचाने की चल रही लड़ाई भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि बिहार में युवा मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई चल रही है, ताकि बिहार तेज गति से आगे बढ़े. देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई चल रही है. राजद की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने कहा कि इस बार आपके मान-सम्मान की लड़ाई है. महिलाओं की स्मिता की लड़ाई है. चुनावी सभा की अध्यक्षता ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश राम एवं संचालन दाउदनगर राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने किया. गोह से राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, वरिष्ठ राजद नेता इं सुबोध कुमार सिंह, राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल टाइगर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र चंद्रवंशी, विनय प्रसाद, जिला परिषद राधेश्याम सिंह, अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव, युसूफ आजाद अंसारी, अरुण यादव, ममतेश कुमार तांती, सरोज देवी डॉ तुलसी यादव आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. मौके पर अधिवक्ता अदिति कुमार, कैफ खान, शिव प्रकाश यादव, पूर्व मुखिया कुणाल प्रताप, सुमित कुमार यादव आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel