प्रतिनिधि, हसपुरा. प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर – मौआरी सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे आवागमन में ग्रामीण सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. ग्रामीण बताते हैं कि मौआरी होते हुए पचरुखिया बाजार जाने के लिए नजदीक पड़ता है. पर, सड़क की जर्जरता से अहियापुर व आजाद बिगहा सहित कई गांवों के लोग परेशान हैं. लोगों की मानें तो ग्रामीण यातायात की समस्या से जूझ रहे हैं. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पिछले दस वर्ष पूर्व जय मां कंस्ट्रक्शन को मिली थी. सड़क बनाने का काम शुरू किया गया, पर ठेकेदार बीच में ही छोड़कर भाग गया. बताया जाता है कि सरकार ने एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ने की योजना बनायी है. इसके बावजूद पंचायत प्रतिनिधि द्वारा इस काम को पूरा नहीं कराया जा सका. पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र राजवंशी, रालोमो प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा, शिक्षक सुधीर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने समस्या सुनाते हुए कहा कि सरकार विकास की चाहे जितनी दावा कर ले, परंतु अहियापुर गांव अब भी विकास से वंचित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

