प्रतिनिधि, गोह. विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवकुंड इकाई की बैठक रविवार को नगर उपाध्यक्ष विकास कुशवाहा के नेतृत्व में छात्र संघ कार्यालय में की गयी. बैठक में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर चर्चा हुई. इस दौरान जिला एसएफएस प्रमुख गौरव मिश्रा ने कहा कि समाज को जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए. अधिक से अधिक वोटिंग प्रतिशत के माध्यम से सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त बिहार का निर्माण करना है.उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. इधर, गौरव मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का एक-एक वोट राज्य और राष्ट्र के विकास में अहम योगदान देता है. इसलिए हर मतदाता को लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेना चाहिए.बैठक में सुमित कुमार, धीरज राही, मनीष जायसवाल, मनीष चंद्रवंशी, मृत्युंजय कुशवाहा, जितेंद्र साव, श्रीकांत चंद्रवंशी, सुधीर सिंह, चंदन चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

