अंबा थाने के चिल्हकी गांव में स्थित कार्तिक एचपी गैस एजेंसी में हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज आया सामने औरंगाबाद/अंबा. कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के बाबू चिल्हकी गांव स्थित कार्तिक एचपी गैस एजेंसी का बाउंड्री फांदकर सिलिंडर चोरी कर रहे एक व्यक्ति को एजेंसी के गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गार्ड व उक्त व्यक्ति के बीच हाथापाई हुई फिर आक्रोशित गार्ड ने चोर की जमकर पिटाई की दी और एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद गार्ड ने चोरी की जानकारी एजेंसी संचालक मनोज कुमार सिंह तथा अन्य लोगों को दी. पकड़े गये चोर की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटपा टोले नोनिया बिगहा गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है. एजेंसी संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 12 बजे सिलिंडर चोरी कर रहे युवक के पकड़े जाने की सूचना मिली थी. गुरुवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी तथा पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. एजेंसी संचालक ने बताया कि पिछले 10 दिनों से गैस एजेंसी से सिलिंडर की चोरी हो रही थी. पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, तो रात में एक युवक बाउंड्री फांद कर एजेंसी में घुसते हुए दिखाई दिया था. इसके बाद गार्ड तथा अन्य लोगों को नजर रखने को कहा गया था. बुधवार की रात उक्त चोर प्रतिदिन की तरह सिलिंडर चोरी करने एजेंसी में घुस गया. इसके बाद गार्ड ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. एजेंसी संचालक ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही चोर बाउंड्री फांदकर एजेंसी में घुसा, तभी उसे गार्ड ने दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद चोरी की नीयत से घुसे युवक ने गार्ड के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, लेकिन गार्ड ने युवक पर काबू पा लिया और उसे कमरे में बंद कर दिया. पिछले दिनों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो उक्त युवक एजेंसी में घुसकर सिलिंडर चोरी करते देखा गया. पता चला कि छह माह पहले भी उक्त युवक ने कुटुंबा थाना क्षेत्र के बसौरा गांव से हरिओम पाल का ऑटो चोरी कर लिया था. घटना के कुछ देर बाद ऑटो स्वामी व ग्रामीणों ने उसे जम्होर थाना क्षेत्र से पकड़ लिया था. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि एजेंसी संचालक द्वारा एक युवक को पड़कर पुलिस को सौंपा गया है. लोगों द्वारा मारपीट की गयी है, जिसमें उसे चोट लगी है. फिलहाल उसे इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

