गोह.
गोह प्रखंड के उपहारा गांव में 32 वर्षीय किसान की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. मृतक की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. अखिलेश कुमार गांव के बधार स्थित अपने खेत में कार्य कर रहा था. दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला. हालांकि, बारिश में भी अखिलेश काम करते रह गया. इसी क्रम में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, आसपास में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर अचेत पड़े अखिलेश पर गयी तो शोरगुल मचाकर परिजनों को जानकारी दी. देखते-देखते वहां भीड़ लग गयी. आनन-फानन में अखिलेश को जिंदा समझकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. हालांकि, स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि बारिश के इस मौसम में वज्रपात से अब तक आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वैसे भी अभी खेती का समय चल रहा है. तमाम किसान धान रोपने की तैयारी में लगे है. इधर, मौसम भी परवान पर है. पिछले 15 दिनों से लगभग हर दिन बारिश हो रही है. बारिश के दौरान ही कभी-कभी वज्रपात की घटना भी हो जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

