कुटुंबा. पीएम पोषण योजना के अंतर्गत रसोइया के बीच शनिवार को जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता मिडिल स्कूल कुटुंबा में आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन पीएम पोषण योजना के डीपीओ रवि कुमार रोशन, डीपीएम आनंद प्रकाश, डीआरपी संतोष कुमार व संजय कुमार, जिला लेखापाल अनिल प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मनीष, अभय नारायण, अरविंद कुमार चौबे, अभिषेक ठाकुर व जुबैरिया साहिन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया. डीपीओ ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से रसोइया गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगी. बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने रसोईया का मानदेय 1650 रुपये से दुगुना कर 3300 रुपये कर दिया गया है. सभी रसोइया को अगस्त माह से बढ़ा हुआ मानदेय का लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर रीता कुमारी, अहमद रजा, रूबी कुमारी, हेमलता कुमारी, कुमारी सुनीता, सुनिधि प्रिया, कंचन लता, खुशबू सिन्हा आदि थे. इधर जानकारी मिली कि प्रतियोगिता में रफीगंज, दाउदनगर, औरंगाबाद व कुटुंबा प्रखंड के चयनित तीस रसोइया शामिल हुए. अलग-अलग ग्रुप में शामिल रसोइया ने व्यंजन बनाया. अंतत: बेहतर करने वालों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

