ePaper

रफीगंज नगर पंचायत के लिए 19 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

25 Apr, 2017 8:55 am
विज्ञापन
रफीगंज नगर पंचायत के लिए 19 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

डीपीआरओ सह निर्वाची पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने बताया कि नामांकन के छठे दिन वार्ड नंबर एक से जयहिंद रजक, उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर दो से पूर्व वार्ड पार्षद मो वाहिद अंसारी, वार्ड नंबर तीन से पूर्व उपाध्यक्ष कुंडला देवी, मोबिना अंसारी, वार्ड नंबर छह से रुकसाना खातून, वार्ड नंबर सात से पम्मी […]

विज्ञापन
डीपीआरओ सह निर्वाची पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने बताया कि नामांकन के छठे दिन वार्ड नंबर एक से जयहिंद रजक, उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर दो से पूर्व वार्ड पार्षद मो वाहिद अंसारी, वार्ड नंबर तीन से पूर्व उपाध्यक्ष कुंडला देवी, मोबिना अंसारी, वार्ड नंबर छह से रुकसाना खातून, वार्ड नंबर सात से पम्मी देवी,रोजिया खातून, वार्ड नंबर नौ से अशोक प्रसाद की पत्नी पूनम देवी, वार्ड नंबर 10 से मो जहांगीर की पत्नी तरन्नुम परवीन, वार्ड नंबर 11 से दुर्गा दास की पत्नी उषा देवी, वार्ड नंबर 12 से मुख्य पार्षद मिरिख दरखशां, वार्ड नंबर 13 से मोजहिर अनवर, सुबोध कुमार, वार्ड नंबर 14 से पूर्व वार्ड पार्षद दिलीप कुमार की पत्नी रेखा देवी, प्रेमचंद प्रसाद की पत्नी अनिता देवी, वार्ड 15 से मो जियाउल हक तथा वार्ड 16 से पूर्व वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद ने नामांकन किया है.
फूल-माला से समर्थकों ने बढ़ाया उत्साह
नगर निकाय चुनाव 2017 के लिये घोषित नामांकन के छठे दिन प्रखंड कार्यालय में पूरा गहमागहमी रहा. अबीर-गुलाल व फूल-माला से समर्थकों ने प्रत्याशियों का उत्साहवर्द्धन किया. प्रत्याशियों के पक्ष में गाजे-बाजे के साथ नारा लगाते हुए नगर परिक्रमा करते हुए मंदिर मसजिदों में चुनावी जीत हेतु मत्था टेका. मुख्य पार्षद मिरिख दरखशां , उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार तथा उनकी पत्नी सह पूर्व उपाध्यक्ष अपने क्षेत्र से लगातार चौथी पारी खेलने के लिए पूरे दम-खम के साथ एआरओ हरेंद्र चौधरी व बीएओ रणधीर सिंह के समक्ष नामांकन कराया. पूर्व अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद डाॅ गुलाम शाहिद ने बताया कि नगर पंचायत रफीगंज विकास के मामले में अन्य नगर निकायों से काफी आगे है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar