18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 881 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

मदनपुर में पुलिस को मिली कामयाबी

मदनपुर में पुलिस को मिली कामयाबी प्रतिनिधि, मदनपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाल रंग की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ में कार के चालक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सहियारा थाना अंतर्गत मनड़िया गांव निवासी हरिकिशोर सिंह के पुत्र अनुराग गौतम कुमार के रूप मे हुई है. उक्त शराब की जब्ती पतेया मोड़ के पास एनएच-19 के उतरी लेन से हुई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग की कार से औरंगाबाद की तरफ से शेरघाटी की ओर अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर उक्त गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इधर, जानकारी मिली कि विभिन्न कंपनियों की 881 बोतल शराब पकड़ी गयी है. पूछताछ में चालक ने बताया है कि उक्त शराब को यूपी से शेरघाटी की ओर डिलीवरी के लिए ले जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है. इस अभियान में थाने के एसआइ श्रीकांत पांडेय, पीएसआइ सुरेंद्र कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel