Advertisement
पुलिस पर हमला करने के लिए नक्सलियों ने लाये थे केन बम
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देव क्षेत्र स्थित पहाड़ की गुफा से बरामद किये 25 बम औरंगाबाद (नगर) : पुलिस ने देव थाना क्षेत्र से जो 25 केन बम बरामद किये हैं, उन्हें नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने के लिए लाये थे. बम को पहाड़ की गुफा में छिपा कर रखा गया […]
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देव क्षेत्र स्थित पहाड़ की गुफा से बरामद किये 25 बम
औरंगाबाद (नगर) : पुलिस ने देव थाना क्षेत्र से जो 25 केन बम बरामद किये हैं, उन्हें नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने के लिए लाये थे. बम को पहाड़ की गुफा में छिपा कर रखा गया था. गुरुवार को एसपी बाबू राम ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गुप्त सूचना मिली कि देव के दक्षिणी इलाके के सागरपुर पहाड़ के बीच में नक्सलियों द्वारा पुलिस बल के खिलाफ उपयोग करने के लिए आइइडी बनाने से संबंधित सामान गोला व बारूद रखे हैं. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रेमकांत चौबे के नेतृत्व में सीआरपीएफ व देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बिहार पुलिस उस पहाड़ की घेराबंदी कर तलाशी ली.
चार घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान पुलिस को एक गुफा पर नजर गयी, जहां से 25 केन बम, एक बड़ा सिलिंडर बम, रॉकेट लांचर का आधा हिस्सा, एक नक्सली वरदी सहित अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किये. एसपी ने कहा कि जो केन बम बरामद हुआ है, वह पुलिस की गश्ती पार्टी पर हमला करने के लिये रखा गया था. इस बम से चारपहिया वाहनों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचता, लेकिन बाइक से गश्ती करने वाले व मोरचा संभालने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सकता था. एसपी ने बताया कि इस तरह के बम का उपयोग झारखंड के गिरिडीह व छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस हमले में किया था. बम किस नक्सली दस्ते द्वारा इक्कठा किया गया था, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी कमांडेट ने कहा कि जो बम बरामद हुए हैं, वह केन बम दो केजी के हैं. यह बम पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पर हमला करने के लिए लाये गये थे.
इन बमों को सड़क के अंदर छिपा कर पुलिस बलों को निशाना बनाया जा सकता था. लेकिन, पुलिस की गतिविधि तेज रहने के कारण नक्सली अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सके. इस तरह की नक्सली गतिविधियों पर पुलिस बल के जवान व सीआरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. दहशतगर्दों के मंसूबे को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement