Advertisement
मदनपुर में डायन बता कर की वृद्ध महिला की पिटाई
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर थाना क्षेत्र के लालटेनगंज गांव में एक वृद्ध महिला को गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बता कर बेहरमी से पिटाई कर दी. घटना गुरुवार की शाम की है. गंभीर रूप से जख्मी महिला मुसनी देवी को परिजन इलाज के लिए मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. कुछ ही […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर थाना क्षेत्र के लालटेनगंज गांव में एक वृद्ध महिला को गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बता कर बेहरमी से पिटाई कर दी. घटना गुरुवार की शाम की है. गंभीर रूप से जख्मी महिला मुसनी देवी को परिजन इलाज के लिए मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
कुछ ही क्षण में परिजनों की सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला का फर्द बयान लिया. पुलिस को दिये बयान में महिला के पुत्र रामनारायण मेहता ने गांव के ही मनोज यादव, केदार यादव, विजय यादव व प्रमोद यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस के फर्द बयान के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया. रामनारायण ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पिछले 10 वर्षों से मनोज यादव का परिवार मेरी मां को डायन कह कर प्रताड़ित करते आ रहा है.
जब भी उसके घर में किसी तरह की कोई अनहोनी होती है, तो आरोप मां पर ही लगाता है. गुरुवार की शाम पूरे परिवार ने मिल कर उसकी पिटाई की. इधर, मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement