ePaper

सड़कों पर ही खड़े रहते हैं ऑटो

11 May, 2016 7:59 am
विज्ञापन
सड़कों पर ही खड़े रहते हैं ऑटो

समस्या. शहर में रोज-रोज लग रहे जाम से नहीं मिल रही मुक्ति शहर में रोज जाम लग रहा है. इससे मुक्ति दिलाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. सड़कों पर जाम रहने लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. जाम लगने का मुख्य कारण सड़कों पर ऑटो खड़े किया जाना है. ऑटो चालक मनमाने […]

विज्ञापन
समस्या. शहर में रोज-रोज लग रहे जाम से नहीं मिल रही मुक्ति
शहर में रोज जाम लग रहा है. इससे मुक्ति दिलाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. सड़कों पर जाम रहने लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. जाम लगने का मुख्य कारण सड़कों पर ऑटो खड़े किया जाना है. ऑटो चालक मनमाने रूप से सड़कों पर ऑटो खड़ा कर यात्रियों को बैठाते व उतारते हैं. आठ-से 10 जगहों पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड संचालित है. लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई करते हुए जाम से छुटकारा दिलाने की मांग की है.
औरंगाबाद कार्यालय : ऑटो चालकों ने शहर में आठ से 10 जगहों पर अवैध ऑटो बना रखे हैं. रमेश चौक पर तो ऑटो चालकों का साम्राज्य ही स्थापित है. सड़क के बीच ऑटो खड़ा कर आराम फरमाना इनका फैशन बन गया है. लेकिन, सबसे चिंताजनक स्थिति है शहर की घनी आबादी वाले इलाके की.
ये इलाके हैं जामा मसजिद , धर्मशाला चौक समीप संकट मोचन मानस मंदिर, नावाडीह इमली तर, नावाडीह गोला बाजार, जहां हर वक्त 10-20 की संख्या में ऑटो खड़े रहते हैं. यहां पर सवारियों को ऑटो पर बैठने या उतारने से सड़क पर जाम जैसी समस्या बनी रहती है. इससे शहर का यातायात प्रभावित रहता है. जामा मसजिद के समीप ऑटो चालकों ने अवैध स्टैंड बना रखा है. यह इलाज काफी भीड़-भाड़ वाला है. यहां पर जगह का काफी अभाव है.
ऑटो वाले जब अपना वाहन जामा मसजिद के पास खड़ा करते हैं तो पुरानी जीटी रोड पर जाम लगना शुरू हो जाता है. धर्मशाला चौक, संकट मोचन मानस मंदिर के समीप ऑटो चालक सड़क के बीच में ही ऑटो खड़ा करते हैं. इससे मंदिर में जानेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है और धर्मशाला मोड़ पर अक्सर यातायात प्रभावित होती है. दुर्गा मंदिर के समीप अवैध रूप से ऑटो खड़ा करने से शाहपुर रोड की यातायात प्रभावित होता है. जबकि, इस जगह पर प्रमुख दुर्गा मंदिर और शिवालय है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
काली क्लब के प्रांगण में अवैध रूप से ऑटो खड़ा कर ऑटो स्टैंड चल रहा है. इससे नावाडीह रोड में अक्सर जाम लगने की समस्या उत्पन्न होती है. नावाडीह इमली के समीप बने ऑटो स्टैंड से फेसर, उन्थू की ओर जानेवाले लोगों को परेशानियां होती है. हालांकि, प्रशासन इन सभी अवैध रूप से चल रहे ऑटो स्टैंड के बारे में भलीभांति अवगत है. लेकिन, प्रशासनिक कोई कार्रवाई नहीं करता. इसके कारण ऑटो चालक को कोई भय नहीं है और न ही आम लोगों की यातायात की चिंता है.
अवैध ऑटो स्टैंड पर की जायेगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
शहर में अवैध रूप से चल रहे ऑटो स्टैंड पर नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि अवैध रूप से ऑटो खड़ा कर यातायात को प्रभावित कर रहे ऑटो चालकों को हिदायत दी गयी है. हल्की-फुलकी कार्रवाई भी की गयी. लेकिन, ऑटो चालकों का मनमानी जारी है. जामा मसिजद के प्रांगण में तो ऑटो लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद भी अगर ऑटो खड़ा किया जा रहा है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऑटो को जब्त किया जायेगा.
अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बनानेवाले पर हो कार्रवाई : राहुल राज
आर्यन महाजन नाट्य परिषद के अध्यक्ष व शहर के युवा व्यवसायी राहुल राज ने अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना कर आमलोगों के लिए यातायात की समस्या उत्पन्न करनेवाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन को अविलंब इसे संज्ञान में लेना चाहिए. ऑटो चालक जिस तरह से मनमानी कर रहे हैं उससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.
हटाये जायें अवैध ऑटो स्टैंड : मनोज मालाकार
शहर के फूल-माला व्यवसायी मनोज मालाकार ने प्रशासन से अविलंब अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि यातायात नियम का पालन करने की जिम्मेवारी सभी की है. ऑटो चालक इसका पालन नहीं करते हैं . इनकी मनमानी से शहर में अक्सर जाम लगने की समस्या उत्पन्न होती है. प्रशासन को अविलंब अवैध ऑटो स्टैंड हटाना चाहिए.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar