21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव में लाखों व्रतियों ने दिया अर्घ

सूर्य नगरी देव में सूर्योपासना के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब विश्व प्रसिद्ध भगवान भास्कर की नगरी देव में पांच लाख से अधिक छठ व्रतियों ने पवित्र सूर्यकुंड तालाब में अर्घ दिया. बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया. भीड़ की […]

सूर्य नगरी देव में सूर्योपासना के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विश्व प्रसिद्ध भगवान भास्कर की नगरी देव में पांच लाख से अधिक छठ व्रतियों ने पवित्र सूर्यकुंड तालाब में अर्घ दिया. बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया. भीड़ की वजह से व्रतियों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. अर्घ देने की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही.
भगवान भास्कर की हो रही जयकार से पूरा देव बना भक्तिमय
औरंगाबाद(ग्रामीण) : विश्व प्रसिद्ध भगवान भास्कर की नगरी देव में पांच लाख से अधिक छठ व्रतियों ने पवित्र सूर्यकुंड तालाब में अर्घ दिया. त्रेतायुगीय सूर्य मंदिर में तीनों रूप में विराजमान भगवान सूर्यदेव का दर्शन-पूजन लोगों ने किया. सूर्य नगरी में बिहार के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
इसके अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व अन्य प्रदेशों से भी लोगों ने आकर छठ व्रत किया. यहां अर्घ देने की प्रक्रिया मंगलवार की दोपहर से ही प्रारंभ हो गयी थी. शाम के वक्त सूर्यकुंड तालाब का कोना-कोना छठ व्रतियों से भर गया.
हर कोई अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने को लालायित थे. ऐसे में उमड़े जन सैलाब के बीच लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. अर्घ देने की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. अर्घ देने के बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए सूर्य मंदिर में पहुंचे. मंदिर परिसर का कोना-कोना श्रद्धालुओं से पटा हुआ था. भगवान भास्कर की हो रही जय जयकार से पूरा देव भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित भीड़ होने के कारण हजारों छठ व्रतियों ने सूर्यकुंड तालाब घाट के ऊपर ही अर्घ दिया. एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद के अनुसार
छठ मेले में करीब पांच लाख श्रद्धालु आये हैं
श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर में मांगीं मन्नतें
विश्व में देव को इसलिए जाना जाता है कि यह भगवान भास्कर की नगरी है. यहां चैत और कार्तिक माह में दो बार छठ मेले का आयोजन होता है. विभिन्न प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु डूबते और उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए आते है. पवित्र सूर्य कुंड तालाब में श्रद्धालुओं ने डूबकी लगा कर अपनी मनोरथ को पूरा किया और ईश्वर से मन्नतें मांगी़ सूर्य मंदिर में मंदिर न्यास समिति द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.
अदरी घाट पर भी व्रतियों ने दिया अर्घ
औरंगाबाद शहर स्थित सूर्य मंदिर अदरी घाट सूर्य को हजारों लोगों ने अर्घ दिया. समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों ने छठ व्रतियों को भरपूर सहयोग किया. नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन सुरक्षा व्यवस्था का घूम-घूम कर जायजा लिया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता, वार्ड पार्षद सतीश कुमार, कामता मेहता, विजय मेहता, ओमप्रकाश यादव व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था
सूर्य नगरी में छठ व्रत के लिए पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी. हर जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे. शासन-प्रशासन के पदाधिकारी घूम-घूम कर अर्घ स्थल व मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे.
जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक बाबू राम, एएसपी अभियान राजेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व पुलिस के अन्य पदाधिकारी घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ले रहे थे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भीड़-भाड़ वाले जगहों पर स्काउट एंड गाइड्स व एनसीसी के कैडेट लगाये गये थे. महिला सुरक्षा कर्मियों को भी प्रशासन द्वारा भारी संख्या में लगाया गया था. मंदिर से लेकर सूर्यकुंड तालाब एवं मेला क्षेत्र में इनकी तैनाती दिख रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें