7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटुंबा में दूसरे दिन हुए 107 नामांकन

अंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा प्रखंड में दूसरे दिन नामांकन धीमा रहा. पहले दिन मंगलवार को जहां 268 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, तो दूसरे दिन बुधवार को मात्र 107 नामांकन हुआ. इसमें 56 महिला व 51 पुरुष शामिल हैं. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 19, सरपंच के लिए पांच, […]

अंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा प्रखंड में दूसरे दिन नामांकन धीमा रहा. पहले दिन मंगलवार को जहां 268 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, तो दूसरे दिन बुधवार को मात्र 107 नामांकन हुआ. इसमें 56 महिला व 51 पुरुष शामिल हैं.
बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 19, सरपंच के लिए पांच, पंचायत समिति सदस्य लिए 10, वार्ड सदस्य के लिए 56 व पंच के लिए 17 लोगों ने उम्मीदवारी जताया.
प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए रिसियप पंचायत से रेखा देवी, कर्मा बसंतपुर से सकीना खातून, डुमरा से सिकंद्र कुमार व मो नूर आलम, घेउरा से सुनीता देवी, ललिता देवी व वसंती देवी, अंबा से ललिता देवी, जगदीशपुर से संतोष सिंह, वर्मा से रुक्मिणी देवी, मानमती देवी, नूरेसा खातून, संडा से धर्मेंद्र मालाकार, मो इसलाम अंसारी, महताब अंसारी, बलिया से संजु देवी, मटपा से मंटु पासी, परता से तेतर रिकियासन व महराजगंज से अनिल चौधरी ने नामांकन किया. दूसरे दिन भरौंधा तेलहारा दधपा, बैरांव, सूही, कुटुंबा, डुमरा व पिपरा बगाही पंचायत से मुखिया पद के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.
पंचायत समिति पद के लिए रिसियप से रामेश्वरी देवी, भरौंधा से मंजु देवी व संगीता देवी, बैरांव से प्रदीप सिंह, घेउरा से मनीता देवी, संतोषी देवी व कुंती देवी, पिपरा बगाही से गणेश शर्मा, वर्मा से संतोष पासवान, अंबा से शिवकुमारी देवी ने नामांकन किया. सरपंच पद के लिए कर्मा बसंतपुर से निर्मला देवी, घेउरा से भागीरथी देवी व वर्मा से अलका देवी आदि ने नामांकन किया.
गौरतलब है कि पांचों पद के नांमाकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. मुखिया का नामांकन बीसीओ महफूज आलम, पंचायत समिति का सीओ ठुईंया उरांव, पंच का सीडीपीओ आशा कुमारी, सरपंच का एलइओ इंदु शर्मा व वार्ड का नामांकन बीइओ परशुराम प्रसाद की देखरेख में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें