21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमीदनगर के दो घरों में लगी आग

देवकुंड (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के हमीदनगर गांव में दो घरों में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी जब सोमवार की आधी रात पूरे गांव के लोग सो रहे थे. घटना में वीरेंद्र राम और बिगन राम को भारी नुकसान […]

देवकुंड (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के हमीदनगर गांव में दो घरों में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी जब सोमवार की आधी रात पूरे गांव के लोग सो रहे थे. घटना में वीरेंद्र राम और बिगन राम को भारी नुकसान हुआ है.
विलखते हुए पीड़ित वीरेंद्र राम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था . आग लगने की जानकारी पड़ोसी बिगन राम के चिल्लाने के बाद मिली. शोर सुन कर बाहर निकला तो देखा की घर के पश्चिम तरफ कोने से आग की लपटें निकल रही थी. मैं भी शेार मचाना शुरू किया. गांव के लोग जागते तब तक आधा से ज्यादा घर में आग की लपटें पहुंच चुकी थी. लोगों ने घर में सोये परिवार व जानवर को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत केबाद बाहर निकाला. आग पर काबू पाकर आसपास के घर को जलने से बचा लिया गया है. बिगन राम की पत्नी रिंकू देवी, बेटा अंकित कुमार, संकित कुमार व बेटी सोहानी कुमारी का रोते रोते बुरा हाल हो गया था.
अगलगी की घटना में दो घर वीरेंद्र राम और बिगन राम के घर में रखे 50 क्विंटल धान, गेहूं दो क्विंटल, चावल दो क्विंटल, सरसों 50 किलो सहित दो चौकी, खाट व कपड़ा सहित लगभग एक लाख से अधिक की संपति जलने का अनुमान है. आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. इसकी सूचना पीड़ितों ने थानाध्यक्ष व सीओ को दी है.
इस सबंध में उपहारा थानाध्यक्ष बिजय प्रसाद ने बताया कि बिगन राम और वीरेंद्र राम की घर में आग लगी है .सनहा दर्ज किया गया है. वहीं, अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर जाकर जानकारी ली है. सरकारी नियमानुसार पीड़तों को राहत दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें