-देव प्रखंड जोधपुर टोले में कालाजार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
औरंगाबाद(सदर). इंस्टीट्यूशन फॉर कम्यूनिटी डेवलपमेंट के बैनर तले देव प्रखंड जोधपुर टोला में कालाजार पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आइसीडी संस्था के सचिव ललन सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि कालाजार बालू मक्खी के कारण होता है. कालाजार से बचाव के लिए साल में दो बार डीडीटी का छिड़काव बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि डीडीटी छिड़काव के बाद घर पर किसी प्रकार का लेप या पुताई नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से डीडीटी का असर खत्म हो जाता है. उन्होंने बताया कि दो हफ्ते से अधिक बुखार होना, एंटीबॉयोटिक या मलेरिया की दवा से बुखार ठीक नहीं हेाना, तिल्ली व लीवर में सूजन, वजन कम होना व भूख का न लगना कालाजार के प्रमुख लक्षण हैं.
उन्होंने सलाह दी कि इन लक्षणों का पता चलते ही लोग खून की जांच कराएं. कालाजार की जांच व इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है. डाॅ सरफराज हुसैन ने भी लोगों को कई जरूरी जानकारी दी. इस दौरान शिवनारायण रिकियासन, नरेश, सुरेश, उदित, टूनू,तिलेश्वरी कुंवर सहित अन्य महिला व पुरुष उपस्थित थे.