तिलकुट पर पड़ रही महंगाई का मार 140 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा तिलकुट फोटो नंबर-1, परिचय- तिलकुट की दुकान प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) महंगाई से लोग त्रस्त हैं. इसका असर मकर संक्रांति पर भी पड़ने की संभावना है. मकर संक्रांति में महज छह दिन शेष है. हर जगह तिलकुट की दुकानें खुली हैं. हालांकि बाजार में तिलकुट बनानेवाले कारीगर दिन-रात तिलकुट बनाने में लगे हुए हैं. तिलकुट व्यवसायी संजय कुमार साधु ने बताया कि पहले से सभी खर्चे बढ़ गये. लेकिन, तिलकुट की बिक्री पहले से भी कम हो गयी. बाजार में दर्जनों दुकानें हैं. कुछ दुकान तो पुरानी है. लेकिन, कुछ दुकानें नयी खुली है, जिससे बाजार में तिलकुट बिक्री का कंपिटिशन हो गय है. इससे ग्राहकों को फायदा हो रहा है. अच्छे तिलकुट की कीमत 140 से 160 रुपये प्रति किलो है. तिलकुट में उपयोग होनेवाले सभी सामग्री काफी महंगी है. तिल बाहर से लाया जाता है. उसे स्टॉक करने पर ही तिलकुट बनाया जाता है. पूंजी तिल की स्टॉक करने में काफी लगती है. चीनी-गुड़ तो स्थानीय बाजार में उपलब्ध है. लेकिन, तिल बाहर के मार्केट से मंगाना पड़ता है.
Advertisement
तिलकुट पर पड़ रही महंगाई का मार
तिलकुट पर पड़ रही महंगाई का मार 140 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा तिलकुट फोटो नंबर-1, परिचय- तिलकुट की दुकान प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) महंगाई से लोग त्रस्त हैं. इसका असर मकर संक्रांति पर भी पड़ने की संभावना है. मकर संक्रांति में महज छह दिन शेष है. हर जगह तिलकुट की दुकानें खुली हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement