23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों को कहीं जाने की छूट क्यों नहीं

लड़कियों को कहीं जाने की छूट क्यों नहीं युवा संवाद में छात्राओं ने खुल रखीं अपनी बातें फोटो नंबर-26,परिचय-संवाद कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थीऔरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के कांसेप्ट कॉमर्स कोचिंग सेंटर में गुरुवार को युवाओं की जिम्मेवारी व सामाजिक बंधनों पर युवा संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व युवाओं ने खुल कर अपनी […]

लड़कियों को कहीं जाने की छूट क्यों नहीं युवा संवाद में छात्राओं ने खुल रखीं अपनी बातें फोटो नंबर-26,परिचय-संवाद कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थीऔरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के कांसेप्ट कॉमर्स कोचिंग सेंटर में गुरुवार को युवाओं की जिम्मेवारी व सामाजिक बंधनों पर युवा संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व युवाओं ने खुल कर अपनी बातें रखी. शैक्षणिक संस्थानों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं से युवा परिषद के युवा नेता व समाजसेवी प्रभात बांधुल्य ने उनकी बातें सुनी. शालीनी राजे, कविता, स्मृति, सोनल, मानसी, रूकसार, रेश्मा, रानी, अंजलि, अदिती गुप्ता, डिंपल, पुरुषोत्तम, रीतेश, प्रिंस, जमाल हुसैन आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी बातें रखी. कविता राजपूत ने कहा कि आये दिन लड़कियों को मनचले के कमेंट का सामना करना पड़ता है. स्मृति ने कहा कि अशिक्षा बहुत बड़ा प्रॉब्लम है. लड़कियों को कहीं जाने की छूट नहीं दी जाती है. रोमा भारती ने लड़कों द्वारा परेशान किये जाने की बात कही. लभली सिंह ने कहा कि लड़कियों में भी बहुत प्रॉब्लम में है. हमें सबक सिखाने का जिम्मा उठाना होगा तभी बदलाव आयेगा. विद्यार्थियों ने शहर में फैली गंदगी, ट्रैफिक नियम का न होना, गांव की खराब सड़कें आदि पर अपनी-अपनी बातें रखे. प्रभात ने राजनीतिक भागीदारी पर कुछ सवाल पूछे तो छात्र-छात्राओं ने अब की राजनीति को मतलबी और गंदा करार दिया. —————————-बीएड की पढ़ाई जल्द हो शुरू फोटो नंबर-25,परिचय- कॉलेज परिसर में अपनी मांगों को लेकर खड़े छात्र नेताऔरंगाबाद (ग्रामीण)बीएड व लाइब्रेरियन के नियमित पाठ्यक्रम शुरू करने के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. छात्र नेता धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने प्राचार्य डाॅ फूलो पासवान से नियमित पढ़ाई की मांग की. जिलाध्यक्ष अशुतोष कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रामलखन सिंह यादव कॉलेज शहर का प्रतिष्ठित संस्थान है. यहां के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के बाद दूसरे महाविद्यालयों या जिलों की ओर रूख करना पड़ता है. यदि वह पढ़ाई यहीं शुरू कर दिया जाये तो छात्रों को सहूलियत होगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह उर्फ बिटू, सचिव मोहम्मद मजहर, राहुल, विशु, सुरजीत, टिंकू,राजकुमार, पप्पू, मुकेश, धनंजय, सत्यनारायण, विनित, राकेश, लव कुश आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें