23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरी में दर्द होने के बाद चिकत्सिक ने तीन बार किया महिला का ऑपरेशन,इलाज के नाम पर महिला का होता रहा आर्थिक शोषण, गया,पटना,छपरा में भी हुआ इलाज ,चिकत्सिक गिरफ्तार,क्लिनिक सील

पथरी में दर्द होने के बाद चिकित्सक ने तीन बार किया महिला का ऑपरेशन,इलाज के नाम पर महिला का होता रहा आर्थिक शोषण, गया,पटना,छपरा में भी हुआ इलाज ,चिकित्सक गिरफ्तार,क्लिनिक सील औरंगाबाद (ग्रामीण) .ईश्वर का दूजा रूप चिकित्सक को माना जाता है. लेकिन जब वही चिकित्सक गरीबी का मजाक उड़ा दे तो फिर दूजा ईश्वर […]

पथरी में दर्द होने के बाद चिकित्सक ने तीन बार किया महिला का ऑपरेशन,इलाज के नाम पर महिला का होता रहा आर्थिक शोषण, गया,पटना,छपरा में भी हुआ इलाज ,चिकित्सक गिरफ्तार,क्लिनिक सील औरंगाबाद (ग्रामीण) .ईश्वर का दूजा रूप चिकित्सक को माना जाता है. लेकिन जब वही चिकित्सक गरीबी का मजाक उड़ा दे तो फिर दूजा ईश्वर में भेदभाव और सवाल उठना लाजिमी है. औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड में अपनी शानोशौकत रखनेवाले एक चिकित्सक ने गरीबी का मजाक उड़ा दिया. तेतरी देवी नामक गरीब महिला से पेट के पथरी में दर्द होने की शिकायत पर 30 हजार रुपये ऐठ लिये. साथ ही महिला के पेट में तीन बार ऑपरेशन करा कर उसके स्वास्थ्य के साथ खकी धज्जियां उड़ा दी. जब महिला की जान पर बन आयी तो अंबा -नवीनगर रोड स्थित अपने क्लिनिक से गया रेफर कर दिया. फिर महिला को पटना ले जाया गया,इसके बाद छपरा. तीनों जगह पर चिकित्सक ने अपनी देखरेख में ऑपरेशन के साथ इलाज करायी और आखिरी में जब महिला की हालत ठीक नहीं हुई तो अपने क्लिनिक में उसका सभी पुर्जा को फाड़कर फेंक दिया और महिला को मरने के लिये छोड़ दिया. गरीब महिला तेतरी देवी अपने पिता ख्याली बैठा के साथ गुरूवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंची और अंबा-नवीनगर रोड स्थित क्लिनिक चलाने वाले डा प्रकाश वर्मा की लिखित शिकायत की. महिला ने बिलखते हुए डीएम से जान बचाने और चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत सिविल एसडीओ को मामले की जांच के साथ-साथ डा प्रकाश वर्मा के क्लिनिक को सील करने का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक भी तुरंत हरकत में आये और कुटुंबा व अंबा पुलिस को आदेश दिया कि वे चिकित्सक को तुरंत गिरफ्तार करे. एसपी के सिर्फ आदेश की देरी थी. कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय ने चिकित्सक के क्लिनिक में छापेमारी की और चिकित्सक डा प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार कर थाने लायी. इसी बीच एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, कुटुंबा सीओ ठुइंया उरांव,अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी पहुंचे और चिकित्सक के क्लिनिक को सील कर दिया. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि महिला तेतरी देवी जनता दरबार में पहुंची और चिकित्सक के विरूद्ध शिकायत की. चिकित्सक ने कई बार उसका ऑपरेशन कराया और फिर उसे छोड़ दिया. महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. इधर एसपी बाबू राम ने बताया कि क्लिनिक को सील करते हुए चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. इधर सदर अस्पताल में महिला तेतरी देवी का इलाज उपाधीक्षक डा तपेश्वर प्रसाद के देखरेख में किया जा रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़े चिकित्सक डा प्रकाश वर्मा ने कहा कि हमें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है कि मामला है क्या. महिला का इलाज हमारे यहां नहीं किया गया है. हमारे क्लिनिक में कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें