महिंद्रा इंपेरियो की हुई लांचिंग फोटो नंबर-100, परिचय-लॉंचिंग के समय उपस्थित ग्राहक व अन्यऔरंगाबाद.महिंद्रा कंपनी के अग्रणी डीलर सनसाइन आटोज में नयी प्रीमियम पिकअप इंपेरियो की धमाकेदार लॉचिंग हुई. सनसाइन आटोज के निदेशक सुनील कुमार सिंह, महाप्रबंधक अश्विनी कुमार सिंह, महिंद्रा के सुमंत प्रकाश, महिंद्रा फाइनांस के विकेश कुमार सहित कई नये व पुराने ग्राहक मौजूद थे. प्रबंधक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि महिंद्रा ने अपने खास ग्राहकों के लिए यह प्रीमियम पिकअप बनाया है,जिसमें रॉयल फीचर मौजूद है. एसयूबी की जैसा दिखने वाली यह गाड़ी सारी सुविधाओं से लैस है. इसमें पावर स्टेरिंग के साथ एसी भी दिया गया है. तीन ग्राहकों ने पहले दिन इसकी बुकिंग करायी है.——————– एनएसयूआइ ने निकाला कैंडल मार्चफोटो नंबर-101, परिचय- कैंडिल मार्च में शामिल छात्र नेताऔरंगाबाद.पठानकोट हमले में शहीद हुए जवानों को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. एनएसयूआइ कार्यालय से निकली कैंडल मार्च में सैकड़ों छात्र नेताओं के साथ शहर के लोग भी शामिल थे. रमेश चौक पर कैंडल मार्च समाप्त हो गया. इस दौरान सभी धर्म के लोगों ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उपाध्यक्ष विवेक सिंह उर्फ बिटू ने कहा कि आतंकवादियों के साथ हमारे वीर सैनिकों ने जिस तरह से लोहा लिया वह हिंदुस्तान के सिर को ऊंचा किया है. हम ऐसे वीर सैनिकों को सलाम करते हैं. मुख्तार अहमद, मोहम्मद मजहर, रिशु, इम्तेयाज, शाहीद, परमानंद आदि छात्र नेताओं ने कहा कि जब -जब पाकिस्तान हमारे देश पर आतंकवादी हमले को अंजाम देगा तब-तब हमारे सैनिक उनको मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से शहीद सैनिकों को सलामी दी.
Advertisement
महद्रिंा इंपेरियो की हुई लांचिंग
महिंद्रा इंपेरियो की हुई लांचिंग फोटो नंबर-100, परिचय-लॉंचिंग के समय उपस्थित ग्राहक व अन्यऔरंगाबाद.महिंद्रा कंपनी के अग्रणी डीलर सनसाइन आटोज में नयी प्रीमियम पिकअप इंपेरियो की धमाकेदार लॉचिंग हुई. सनसाइन आटोज के निदेशक सुनील कुमार सिंह, महाप्रबंधक अश्विनी कुमार सिंह, महिंद्रा के सुमंत प्रकाश, महिंद्रा फाइनांस के विकेश कुमार सहित कई नये व पुराने ग्राहक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement