किसी वार्ड में 1600, तो किसी में मात्र 150 वोटर मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी, जनता दरबार में लोगों ने सुधार के लिए लगायी गुहारअंबा (औरंगाबाद). पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का विखंडन किया गया है. वार्ड के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही लोग इसे देख कर आश्चर्य कर रहे हैं. मंगलवार को प्रखंड के जनता दरबार में कुटुंबा पंचायत के दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर सुधार की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया है कि वार्ड संख्या दो में 1600 वोटरों का नाम शामिल किया गया है, जबकि वार्ड तीन में मात्र 150 वोटर का ही नाम है. वार्ड संख्या नौ के 200 लोगों का नाम भी वार्ड दो में शामिल किये जाने की शिकायत आवेदकों ने की है. उनका यह भी आरोप है कि स्थानीय प्रभावशाली लोगों के हित में ऐसा काम किया गया है. इसके अतिरिक्त जगदीशपुर पंचायत के कठरी टोला महाविरगंज के रामाशीष पासवान, पप्पू पासवान व श्याम सुंदर पासवान ने बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन दिया. वर्मा के रघुनंदन सिंह ने आवेदन देकर इंदिरा आवास की गुहार लगायी है. इसके पहले चिंतावन बिगहा के ग्रामीणों ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत कर बीडीओ से इसमें सुधार की मांग की थी. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कंप्यूटर में मिस्टेक होने से त्रुटि हुई. जांच कर सुधार किया जायेगा. —————–कृषि यंत्री मेला 22 व 23 को अंबा,(औरंगाबाद). किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए 22 व 23 जनवरी को जिला मुख्यालय औरंगाबाद में मेला लगेगा. इसकी जानकारी बीएओ यदुनंदन यादव ने दी. उन्होंने किसानों को मेला में आकर लाभ लेने का कहा है. उन्होंने कहा कि जो किसान कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं वे अपना आवेदन ऑनलाइन कर दे.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसी वार्ड में 1600, तो किसी में मात्र 150 वोटर
किसी वार्ड में 1600, तो किसी में मात्र 150 वोटर मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी, जनता दरबार में लोगों ने सुधार के लिए लगायी गुहारअंबा (औरंगाबाद). पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का विखंडन किया गया है. वार्ड के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही लोग इसे देख कर आश्चर्य कर रहे हैं. मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement