27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना कप पर कंचननगर का कब्जा

सद्भावना कप पर कंचननगर का कब्जा फोटो नंबर-100,परिचय- बल्लेबाजी कर मैच का उदघाटन करते दीपक कुमार व उपस्थित अन्य लोगहसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के छोटी खेल मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. मैच का फाइनल कंचन नगर व अमझरशरीफ के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए […]

सद्भावना कप पर कंचननगर का कब्जा फोटो नंबर-100,परिचय- बल्लेबाजी कर मैच का उदघाटन करते दीपक कुमार व उपस्थित अन्य लोगहसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के छोटी खेल मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. मैच का फाइनल कंचन नगर व अमझरशरीफ के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंचननगर के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवरों में 162 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी अमझर शरीफ की टीम महज 114 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच व सीरिज का खिताब दीपक कुमार को मिला. बेस्ट बॉलर अरबाज व बेस्ट बैटसमैन का पुरस्कार इम्पु को मिला. मैच का स्कोरिंग सद्दाम हुसैन व जीशान ने किया. जबकि आंखों देखा हाल आसिफ एकबाल ने सुनाया. इसके पहले शिक्षक संघ नेता राम इकाबल सिंह की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन विवेकानंद आइटीआइ के निदेशक दीपक कुमार उर्फ गुंजन पटेल ने किया. समारोह में खिलाड़ियों के बीच विशष्ट अतिथि शबनम आरा ने कहा कि खेल से आपसी भाइचारा व सौहार्द बढ़ता है. गुंजन पटेल ने कहा कि सभी समुदाय के खिलाड़ी एक साथ टीम बना कर खेलते हैं. खेल में जाति व धर्म नहीं होता. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदानंद लाल कर्ण, पंचायत समिति कौशलेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया विजय अकेला ने कहा कि इस तरह के आयोजन कसे गरीब घर के बच्चे अपनी प्रतिभा से अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. खेल से अनुशासन में रहने की सिख मिलती है. सरकार खेल के प्रति गंभीर नहीं है,जिससे गांव के खिलाड़ियों में प्रतिभा रहने के बावजूद उन्हें बाहर पहुंचने से वंचित होना पड़ता है. मौके पर सत्येंद्र चौधरी, प्रो विजय सिंह, शमीम अहमद उर्फ मुन्ना, खुर्शीद रजा, धर्मेंद्र कुमार लाला, मुमताज खां, मिथिलेश यादव, देव कुमार, दस्तगीर आलम, अनिल आर्य आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें