15 से बाजार समिति में परिसर में होगा बस स्टैंड एसडीओ ने बस मालिकों के साथ की बैठक बस स्टैंड का जायजा लेकर सुविधाएं बहाल कराने का दिया आश्वासन फोटो नंबर-23,24, परिचय-बाजार समिति परिसर का निरीक्षण करते एसडीओ व अन्य अधिकारी,वाहन मालिकों के साथ बैठक करते एसडीओ राकेश कुमार दाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआ मोड़ पर लग रहे जाम व बस स्टैंड की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल प्रशासन सक्रिय हो गया है. एसडीओ राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में वाहन मालिकों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि 15 जनवरी से बस स्टैंड बाजार समिति परिसर में सिफ्ट होगा. इसी परिसर से गन्तव्य स्थान के लिए यात्री बसों पर सवार होंगे. एसडीओ ने कहा कि इस आदेश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जायेगा. भखरूआ मोड़ पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं लगेगा. तीनों पथों में ऑटो लगाने के लिए भी स्थान चिह्नित किये गये. पटना रोड में राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के समीप, बाजार रोड में नहर पुल के समीप व गया रोड में बाजार समिति परिसर में ही ऑटो लगाये जा सकेंगे. वाहन मालिकों की ओर से मौजूद उपेंद्र तिवारी, मनोज यादव, सुधीर कुमार, संजय कुमार सिंह आदि ने कहा कि बाजार समिति परिसर में गड्ढानुमा स्थिति है. प्रकाश, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर एसडीओ ने सीओ विनोद सिंह को छाई भरवाने का आदेश दिया. प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए वाहन मालिकों को कहा गया. शौचालय समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेगी. चापाकल भी लगाया जायेगा. बैठक के बाद एसडीओ ने अधिकारियों व वाहन मालिकों के साथ बाजार समिति परिसर का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार भी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
15 से बाजार समिति में परिसर में होगा बस स्टैंड
15 से बाजार समिति में परिसर में होगा बस स्टैंड एसडीओ ने बस मालिकों के साथ की बैठक बस स्टैंड का जायजा लेकर सुविधाएं बहाल कराने का दिया आश्वासन फोटो नंबर-23,24, परिचय-बाजार समिति परिसर का निरीक्षण करते एसडीओ व अन्य अधिकारी,वाहन मालिकों के साथ बैठक करते एसडीओ राकेश कुमार दाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement