औरंगाबाद कार्यालय : नवीनगर में हुए लैंड माइंस विस्फोट की घटना से पुलिस कर्मियों में आक्रोश है और इस घटना से सामूहिक हथियार डालने तक की बातें महकमे में चल रही है. नाम नहीं छापने की शर्त पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि सरकार ने पुलिस के हाथ बांध दिये हैं.
एक तरफ नक्सली आधुनिक हथियार से लैस हैं, तो दूसरी तरफ पुलिस साधन विहीन है. पूरे जिले में मात्र दो लैंड माइंस वाहन हैं, जबकि तीन दर्जन थाने हैं. उनका यह भी कहना है कि थाने में पुलिस वाहन तो दी गयी है, लेकिन उसका ईंधन माप-तौल कर ही दिया जाता है.
यही नहीं किसी भी थाने में खुफिया विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलता. पुलिस कर्मियों का सरकार पर भी गुस्सा है. ये लोग इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि इतनी बड़ी घटना हो गयी और अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा.
जबकि, आम जगहों पर छोटी घटनाएं भी होती है, तो सरकार के मंत्री तक पहुंच जाते हैं. इससे यह साबित होता है कि सरकार हम पुलिस कर्मियों को शहीद होने के लिए ही छोड़ दी है.