भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी
औरंगाबाद (कोर्ट) : रिसियप थाना क्षेत्र के दुधार टोले नाथपुर गांव में भूमि विवाद में 68 वर्षीय किसान शिवपूजन सिंह की हत्या गोली मार कर दी गयी. इस घटना को बुधवार की सुबह उस वक्त अंजाम दिया गया,जब शिवपूजन सिंह घर से टहलने निकले थे. तभी, गांव से दक्षिण दिशा में दोमुहान पुल के समीप एक व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी.
इससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मृतक के पुत्र वंशीधर सिंह द्वारा रिसियप थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही रिसियप थानाध्यक्ष शंभु कुमार व मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दी. घटना से संबंधित जानकारी देते हुए राजकुमार पासवान ने बताया कि शिवपूजन सिंह व इनके भाई कन्हाई सिंह के बीच भूमि विवाद पूर्व से चल रहा है.
इसी विवाद को लेकर शिवपूजन सिंह की हत्या की गयी है. इस मामले में प्राथमिकी मृतक के पुत्र वंशीधर सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी है, जिसमें कन्हाई सिंह को आरोपित बनाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है.