नाली का पानी बह रहा सड़क पर (फोटो नंबर-8,परिचय-भखरूआं मोड़ पर बाजार रोड पर बह रहा पानीदाउदनगर(अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआ मोड पर बाजार रोड पर नाली का पानी बह रहा है. यह स्थिति लगभग एक पखवारे से भी अधिक समय से कायम है, लेकिन इस समस्या के समाधान के प्रति किसी प्रकार की प्रशासनिक तत्परता नहीं दिख रही है. सरकारी स्तर पर कोई समाधान नहीं दिख रहा है. भखरूआ मोड़ का यह इलाका तरारी पंचायत के अन्तर्गत आता है. नगर पंचायत द्वारा इस इलाके में सफाई नहीं करायी जा सकती. प्रमुख व्यावसायिक इलाका होने के बावजूद नाली जाम व अन्य समस्याओं से जूझ रहा है. भखरूआ मोड़ पर पुरानी नाली बनी हुई है. लगभग डेढ़ वर्ष पहले स्थानीय लोगों के सहयेाग से बाजार रोड में कुछ दूरी तक अस्थायी नाला का निर्माण कराया गया. इसका स्थायी निर्माण अब तक नहीं हो सका है. सब्जी दुकानदारों, फुटपाथी दुकानदारों व स्थानीय लोगों द्वारा नाली में ही कूड़ा कचरा व प्लास्टिक आदि डाल दिया जाता है. सफाई की व्यवस्था नहीं होने से नाली जाम हो जाती है तथा सडक पर नाली का पानी बहते रहता है. स्थानीय निवासी धीरज कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार, धीरज पाठक, मदन प्रसाद ने कहा कि कभी भी सफाई नहीं करायी जाती. लगभग डेढ़ साल पहले भखरूआं वासियों ने आंदोलन भी किया था, पर समस्या यथावत बनी हुई है.———————- ”’तरारी पंचायत के मुखिया निर्मला सिन्हा के प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार का कहना है कि डेढ़ साल पहले चतुर्थ वित्त आयोग के रुपये से नाली की सफाई करायी गयी थी. नियमानुसार अब तीन साल बाद ही यह कार्य कराया जा सकता है. रुपये हैं भी नहीं. ————”’ बीडीओ अशोक प्रसाद ने कहा कि मद में पैसे नहीं आये है. रुपये आवंटन होने के बाद इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नाली का पानी बह रहा सड़क पर
नाली का पानी बह रहा सड़क पर (फोटो नंबर-8,परिचय-भखरूआं मोड़ पर बाजार रोड पर बह रहा पानीदाउदनगर(अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआ मोड पर बाजार रोड पर नाली का पानी बह रहा है. यह स्थिति लगभग एक पखवारे से भी अधिक समय से कायम है, लेकिन इस समस्या के समाधान के प्रति किसी प्रकार की प्रशासनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement