बस पलटने से18 यात्री घायल गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को भेजा गया वाराणसीघायलों का मोहनिया, पुसौली व कुदरा में किया इलाज पुसौली के नसेज गुमटी के पास हुई घटना सासाराम से भभुआ जा रही थी श्रीराम बसप्रतिनिधि, पुसौली एनएच-दो पर नसेज गुमटी के समीप मंगलवार को सवारियों से भरी श्रीराम बस पलट गयी. इससे इसमें सवार 18 यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज मोहनिया, पुसौली व कुदरा पीएचसी में किया गया. इसमें पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, सासाराम से श्रीराम बस नंबर बीआर 45 पी 0585 सवारियों को लेकर भभुआ जा रही थी. नसेज गुमटी के पास एनएचएआइ द्वारा एक लेन से दूसरे लेन में गाड़ियों का परिचालन डाइभर्ट किया गया था. जैसे ही बस उक्त स्थान पर पहुंची कि अनियंत्रित हो कर सड़क पर ही पलट गयी. सूचना पर पहुंचे एनएचआइए की टीम ने घायल मरीजों को बस से निकाल अस्पताल पहुंचायी. घायलों को पुसौली, मोहनिया अस्पताल में इलाज कराया. वहीं, एनएचएआइ ने तत्परता दिखाते हुए सड़क पर पलटी बस के मलबे को हटा कर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचा. गंभीर रूप से इन्हें रेफर किया गया वाराणसी 1. छोटन सिंह (सकरी) 2. अजीत कुमार (सकरी)3. खोराको देवी (बम्हउर, शिवसागर)4. ददन खरवार(मल्लीपुर, रोहतास) 5.गोरख चौधरी की पत्नी (रामपुर)…………………………….फोटो. 6. पलटी बस7. ईलाज कराते …………………………..
BREAKING NEWS
Advertisement
बस पलटने से18 यात्री घायल
बस पलटने से18 यात्री घायल गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को भेजा गया वाराणसीघायलों का मोहनिया, पुसौली व कुदरा में किया इलाज पुसौली के नसेज गुमटी के पास हुई घटना सासाराम से भभुआ जा रही थी श्रीराम बसप्रतिनिधि, पुसौली एनएच-दो पर नसेज गुमटी के समीप मंगलवार को सवारियों से भरी श्रीराम बस पलट गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement