21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार एक लाख तीन हजार 724 स्टूडेंट्स देंगे इंटर व मैट्रिक की परीक्षाएं

इस बार एक लाख तीन हजार 724 स्टूडेंट्स देंगे इंटर व मैट्रिक की परीक्षाएं बनाये गये 80 परीक्षा केंद्र इंटर की परीक्षा में 23 हजार 442 छात्र व 16 हजार 392 छात्राएं इंटर में 24 औरंगाबाद में 24 व नौ परीक्षा केंद्र बने दाउदनगर मेंमैट्रिक में 34 हजार 515 छात्र व 28 हजार 775 छात्राएं […]

इस बार एक लाख तीन हजार 724 स्टूडेंट्स देंगे इंटर व मैट्रिक की परीक्षाएं बनाये गये 80 परीक्षा केंद्र इंटर की परीक्षा में 23 हजार 442 छात्र व 16 हजार 392 छात्राएं इंटर में 24 औरंगाबाद में 24 व नौ परीक्षा केंद्र बने दाउदनगर मेंमैट्रिक में 34 हजार 515 छात्र व 28 हजार 775 छात्राएं होंगी शामिल मैट्रिक में औरंगाबाद अनुमंडल में 23 व दाउदनगर अनुमंडल में 24 परीक्षा केंद्र बने ग्राफिक्स लगा देंगेऔरंगाबाद (ग्रामीण)नये वर्ष 2016 के फरवरी व मार्च में परीक्षाओं की बहार होगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में और मैट्रिक की परीक्षा मार्च में होनी है. इसकी तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों परीक्षाओं में कुल एक लाख तीन हजार 724 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक में 63 हजार 290 व इंटर में 40 हजार 434 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 24 फरवरी से इंटरमीडिएट व आठ मार्च से मैट्रिक की परीक्षा होगी. दोनों परीक्षाएं के लिए कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की परीक्षा के लिए 33 केंद्र इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 23 हजार 442 छात्र व 16 हजार 392 छात्राएं शामिल होंगी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा में 15 छात्र कम हुए है. जबकि छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में 1124 छात्राएं बढ़ी है. इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये 33 परीक्षा केंद्रों में 24 औरंगाबाद में व नौ दाउदनगर में बनाये गये हैं. 18 केंद्र छात्रों के लिए व 15 केंद्र छात्राओं के लिए बनाये गये हैं. औरंगाबाद अनुमंडल में सिन्हा कॉलेज, यादव कॉलेज, टाउन इंटर स्कूल, बीएल इंडो एग्लियन पब्लिक स्कूल रामपुर टोला धनहरा, महेश एकेडमी, अनुग्रह मध्य विद्यालय, राजर्षि विद्या मंदिर, अभ्यास मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय बभंडीह, विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय नदी घाटी कॉलोनी, मध्य विद्यालय रामाबांध, आर्यन पब्लिक स्कूल बाइपास चौक, नारायणा मिशन स्कूल दानी बिगहा, बीएल इंडो एग्लिन पब्लिक स्कूल करमा रोड, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, अनुग्रह इंटर स्कूल मेमोरियल कॉलेज, लाॅर्ड बुद्धा स्कूल, अंबिका पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, मदरसा इस्लामिया व दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के अशोक इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, पटेल इंटर स्कूल, दाउदनगर कॉलेज, कादरी इंटर स्कूल, कादरी मध्य विद्यालय, महिला कॉलेज व ज्ञान गंगा इंटर स्कूल को इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.मैट्रिक की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्रमैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले 63 हजार 290 परीक्षार्थियों के लिए जिले भर में 47 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. औरंगाबाद अनुमंडल में 23 व दाउदनगर अनुमंडल 24 परीक्षा केंद्र बने हैं. औरंगाबाद अनुमंडल में छात्रों के सात व छात्राओं के 16 व दाउदनगर अनुमंडल में छात्रों के 16 व छात्राओं के आठ परीक्षा केंद्र बने हैं. मैट्रिक परीक्षा में 34 हजार 515 छात्र व 28 हजार 775 छात्राएं शामिल होंगी. औरंगाबाद अनुमंडल में सिन्हा कॉलेज, टाउन इंटर स्कूल, बीएल इंडो रामपुर टोला, राजर्षि हाइस्कूल ,विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय नदी घाटी, किशोरी सिन्हा कॉलेज, मेमोरियल कॉलेज, अनुग्रह इंटर स्कूल, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, अंबिका पब्लिक स्कूल, महेश एकेडमी, बीएल इंडो करमा रोड, लाॅर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बभंडीह, अनुग्रह मध्य विद्यालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय रामाबांध, नारायण मिशन स्कूल नागा बिगहा व आर्यन पब्लिक स्कूल बाइपास चौक को मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में अशोक इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल, पटेल इंटर स्कूल, कादरी इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, दाउदनगर कॉलेज, अंकोढ़ा कॉलेज, विवेकानंद मिशन स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल चमारटोली, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल अमृत बिगहा मध्य विद्यालय संख्या -एक, मध्य विद्यालय संख्या-दो, राष्ट्रीय मध्य विद्यालय दाउदनगर, विद्या निकेत, महिला कॉलेज, कादरी मध्य विद्यालय, मदरसा इस्लामिया, ठाकुर मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय पटना फाटक व ओबरा प्रखंड मुख्यालय में उच्च विद्यालय ओबरा, कन्या हाइस्कूल व मध्य विद्यालय ओबरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.नये केंद्र भी बनेशिक्षा सूत्रों से जानकारी मिली है कि इंटर की परीक्षा के लिए औरंगाबाद के मदर सतुल बनात इस्लामिया, आर्यन पब्लिक स्कूल बाइपास चौक, आर्यन पब्लिक स्कूल बाइपास चौक व नारायणा मिशन को नये परीक्षा केंद्र बने है. मैट्रिक के लिए आर्यन पब्लिक स्कूल, नारायणा मिशन स्कूल व दाउदनगर के मध्य विद्यालय पटना का फाटक व ज्ञान गंगा इंटर स्कूल अमृत बिगहा को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें