23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर में ब्लड बैंक न होने से परेशानी

दाउदनगर में ब्लड बैंक न होने से परेशानी फोटो नंबर-25,परिचय-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दाउदनगरदाउदनगर ,(अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय में ब्लड बैंक न होने के कारण रोगियों को परेशानी हो रही है. ब्लड बैंक के अभाव में ऑपरेशन के दरम्यान हालत बिगड़ने पर रोगियों को बाहर रेफर कर दिया जाता है. रेफर के बाद अधिकांश रोगी खून के […]

दाउदनगर में ब्लड बैंक न होने से परेशानी फोटो नंबर-25,परिचय-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दाउदनगरदाउदनगर ,(अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय में ब्लड बैंक न होने के कारण रोगियों को परेशानी हो रही है. ब्लड बैंक के अभाव में ऑपरेशन के दरम्यान हालत बिगड़ने पर रोगियों को बाहर रेफर कर दिया जाता है. रेफर के बाद अधिकांश रोगी खून के अभाव में रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. मुख्यालय में अनुमंडलीय अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है लेकिन यहां ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है. एक दर्जन से ज्यादा निजी अस्पताल भी संचालित है लेकिन किसी भी अस्पताल में इस सुविधा का अभाव है. मुख्यालय में रक्त संग्रह केन्द्र का भी अभाव है. कभी कभार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता है लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग खून नहीं दे पाते हैं. प्रसव के लिए आये मरीजों के साथ-साथ, हार्निया, हाइड्रोसिल आदि का ऑपरेशन होता है. अत्यधिक खून का रिसाव होने पर उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ती है. क्या कहते हैं लोग भाजयूमो प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के नगर अध्यक्ष मो गुडडू, लक्ष्य कोचिंग सेन्टर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, भाजपा के नगर प्रवक्ता ब्रजेश पाठक कहते हैं कि रक्त दान से बढ़कर कोई दान नहीं है. यहां रक्त संग्रह केन्द्र एवं ब्लड बैंक खोले जाने की आवश्यकता है. ऑपरेशन के दरम्यान खून की कमी होने पर ब्लड बैंक याद आता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे यहां ब्लड बैंक की स्थापना कराए. पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर का कहना है पूर्व सिविल सर्जन डा परशुराम भारती द्वारा यहां ब्लड बैंक की स्थापना की कोशिश की गई थी लेकिन साधन के अभाव में ऐसा नहीं हो सका.गरीबों के मदद के लिये आना चाहिये आगे- डॉ0 प्रकाष चन्द्रा फोटो नंबर- 30,परिचय- कम्बल वितरण करते समाज सेवी डॉ0 प्रकाष चन्द्रादाउदनगर, (अनुमंडल). पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चॉक पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डा प्रकाश चन्द्रा द्वारा 150 गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. कम्बल वितरण करते हुये समाजसेवी डा प्रकाश चन्द्रा ने कहा कि समाज के जो भी व्यक्ति सक्षम है उन्हे सर्वहारा वर्ग की मदद के लिये आगे आना चाहिए. समाज में आज भी एक वर्ग ऐसा है जो परिश्रम कर अपने व अपने परिवार के लिये दो जुन की रोटी तो जुटा लेता है लेकिन अन्य संसाधन नही जुटा पाते है. उन्हे जाड़ा मे ठंड से बचाव के लिये गर्म कपड़ो की आवश्यकता है तो गर्मी व बरसात में मकान की छत की ऐसे लोगों की मदद के लिये समाज के सक्षम वर्ग को आगे आना चाहिए. हमें जो कुछ भी मिला है इसी समाज से मिला है. मौके पर मौजुद भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि इस आयोजन से सबों को प्रेरणा लेनी चाहिए. गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, अजीत सिंह , चिंटु मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राजेन्द्र कुमार प्रमुख रूप से मौजुद रहें.ज्ञान ज्योति षिक्षण केन्द्र में हुआ कला प्रतियोगिता का आयोजनदाउदनगर, (अनुमंडल). दाउदनगर के पुरानी शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र में गुरूवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम से अष्ठम् वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने इस प्रर्दशन में भाग लिया. मौके पर उपस्थित प्रार्चाय सह निर्देशक डा चंचल कुमार ने कहा कि जीवन में कला की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. पढा़ई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में पारंगत होना आवश्यक है. ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभायें निखरती है. शिक्षक संदीप कुमार मि़श्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें स्फूर्ति प्रदान करती है. छात्रा मुस्कान कुमारी, आस्था श्रीवास्त, रोक्सार प्रवीण, प्रियांका कुमारी, जुल्फेकार आलम, रविशंकर कुमार एवं रोहित कुमार का प्रर्दषन सराहनीये रहा. इन्हें शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. पूजा सिन्हा, राजकुमार, विनोद मलाकार, रजनिष कुमार, जय प्रकाष कुमार, एवं कुमारी अकांक्षा भी इस प्रर्दशन में शामिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें